All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancellation: महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! रक्षाबंधन पर कैंसिल रहने वाली हैं ये 14 ट्रेनें

Train Cancellation: महाराष्ट्र आने-जाने वाली 14 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रक्षाबंधन पर कैंसिल रहने वाली हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

Train Cancellation: रक्षाबंधन पर ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं, तो ध्यान दीजिए. महाराष्ट्र के तरफ आने-जाने वाली कई सारी ट्रेनों को 30 और 31 अगस्त तक कैंसिल किया जा रहा है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि भुसावल डिवीजन मुर्तिजापुर स्टेशन यार्ड में डीएन लॉन्ग हॉल लूप के लिए 30 अगस्त के शाम 6 बजे से 31 अगस्त के दोपहर 2 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करेगा. जिसके कारण 14 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– PF Interest : पीएफ खाते में क्‍यों नहीं आया ब्‍याज का पैसा! टि्वटर पर लोगों ने पूछा सवाल तो EPFO ने क्‍या दिया जवाब

क्या है लंबी दूरी की मालगाड़ियां

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि दो मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर एक साथ चलाया जा रहा है. यह दूसरी मालगाड़ी के चलने के समय और परिचालन पथ को बचाता है क्योंकि यह पहली मालगाड़ी के साथ जुड़ा हुआ है. 2 मालगाड़ियों के लगभग 100 वैगन एक साथ चलते हैं. इस प्रकार 1 मालगाड़ी के समान समय और समान पथ में 2 मालगाड़ियां चलाना संभव है. जिससे दूसरी ट्रेन के समय और रास्ते की बचत होती है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price: नोएडा, जयपुर, पटना सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में क्या है भाव

क्यों कैंसिल है ट्रेनें

भुसावल और नागपुर डिवीजन में, ऐसी लंबी दूरी की मालगाड़ियां (2 मालगाड़ियों का संयोजन) भुसावल से नागपुर सेक्शन के बीच नियमित रूप से चलाई जाती हैं. इसलिए मुर्तिज़ापुर स्टेशन पर लगभग 100 माल वैगनों को समायोजित करने के लिए ऐसी लंबी लूप लाइन बनाने की योजना बनाई गई है ताकि ऐसी लंबी दूरी की माल गाड़ियों के चलने के बीच, लंबी दूरी की माल गाड़ियों के मुकाबले मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा सके. इससे लंबी दूरी की मालगाड़ियों के सफल संचालन के साथ-साथ मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालन को बचाने में मदद मिलेगी. इसके लिए मुर्तिज़ापुर स्टेशन पर लॉन्ग हॉल लूप के निर्माण खंड की योजना बनाई गई है. जिसके कारण 29 अगस्त से 31 अगस्त तक कई सारी गाड़ियां कैंसिल रहेगी.

ये भी पढ़ें– पीएम आवास योजना से जुड़ी पात्रता की अहम शर्तें, जानिए कौन-से दस्तावेज लगेंगे, आवेदन करने से पहले समझें सबकुछ

ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • 17641 काचीगुडा-नरखेर एक्सप्रेस 30.08.2023
  • 17642 नरखेर-काचेगुडा एक्सप्रेस 31.08.2023
  • 01127 एलटीटी-बल्हारशाह स्पेशल 29.08.2023
  • 01128 बल्हारशाह-एलटीटी स्पेशल 30.08.2023
  • 11121 भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस 30.08.2023
  • 11122 वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस 31.08.2023
  • 22117 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 30.08.2023
  • 22118 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 31.08.2023
  • 01365 भुसावल-बडनेरा पैसेंजर स्पेशल 31.08.2023
  • 01366 बडनेरा-भुसावल पैसेंजर एसपीएल 31.08.2023
  • 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस 30.08.2023
  • 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस 30.08.2023
  • 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 30.08.2023
  • 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेसवे 31.08.2023

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top