All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

GST: 1 सितंबर को इन 6 राज्य के लोगों को मिलेगा तोहफा, सरकार लॉन्च करने जा रही ये स्कीम

GST Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से आम जनता के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लागू की जाती रही हैं. अब सरकार ने ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना (Mera Bill Mera Adhikar) को लागू करने का फैसला ले लिया है. इस स्कीम को 1 सितंबर को 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी किया जाएगा. इस सरकारी योजना (Government Scheme) के जरिए आप मोबाइल ऐप पर बिल अपलोड करके 10,000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक के नकद इनाम जीत सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– ITR फाइल करने वालों के ल‍िए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा-4 लाख से 13 लाख हो गई आमदनी

किन राज्यों में शुरू होगी योजना?

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा है कि इस योजना का मकसद लोगों को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है. इसे असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Indian Railway: रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? लिस्ट पढ़कर कहेंगे-थैंक्यू

CBIC ने दी जानकारी 

CBIC ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर यह जानकारी दी है. उसने कहा कि जीएसटी वाला बिल ‘अपलोड’ करने से लोगों को नकद इनाम मिल सकता है.

अधिकतम 25 बिल कर सकते हैं अपलोड

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा. ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए. एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए.

क्या है योजना का उद्देश्य?

ये भी पढ़ें– PF Interest : पीएफ खाते में क्‍यों नहीं आया ब्‍याज का पैसा! टि्वटर पर लोगों ने पूछा सवाल तो EPFO ने क्‍या दिया जवाब

बता दें इस समय सरकार जीएसटी आधारित बिल जेनरेट करने को बढ़ावा दे रही है, जिसके उद्देश्य से इस योजना को लागू किया जा रहा है. इससे टैक्स चोरी या फिर जीएसटी में की जा रही धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा. जीएसटी परिषद ने 50वीं मीटिंग में बताया था कि 15 हजार करोड़ की टैक्स चोरी के बाद 25 फीसदी अकाउंट गायब हो गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top