All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इन Mutual Fund स्कीमों का क्या कहना, 3 साल में ही कर दिया पैसा डबल से ज्यादा

mutual funds

Mutual Fund Best Schemes: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में मुख्य तौर पर दो तरह की स्कीमें होती हैं। इनमें इक्विटी स्कीम (Equity Scheme) और डेब्ट स्कीम (Debt Scheme) शामिल हैं। इनमें इक्विटी स्कीमों में अधिक जोखिम होता है, मगर अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद भी इन्हीं में होती है।

ये भी पढ़ें – India GDP: खुशखबरी! इक्रा ने दिया शानदार अनुमान, पहली तिमाही में भारत की जीडीपी दर रहेगी इतनी

लगभग 12 इक्विटी स्कीमों ने बीते तीन और पांच साल की अवधि में सालाना 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें – FD Interest Rates : भूल जाइए शेयर मार्केट, ये NBFCs ऑफर कर रहीं FD पर 9% तक ब्याज, सीनियर सिटीजंस की मौज

किस-किस सेगमेंट की हैं ये स्कीमें

ETMutualFunds के अनुसार ये स्कीमें स्मॉल कैप, मिड कैप, मल्टी कैप, फोकस्ड फंड, ईएलएसएस, और लार्ज और मिड कैप कैटेगरी की हैं। कोई भी लार्ज कैप, वैल्यू फंड और कॉन्ट्रा फंड 3 या 5 साल की अवधि में सालाना 15% से अधिक रिटर्न नहीं दे पाया।

स्कीम का नाम3 साल का सालाना रिटर्न5 साल का सालाना रिटर्न
एक्सिस मिडकैप फंड20.36%15.88%
एक्सिस स्मॉल कैप फंड25.06%16.71%
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज़ फंड17.46%15.66%
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड20.76%15.29%
कोटक स्मॉल कैप फंड26.61%15.17%
मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप20.08%18.20%
मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड19.25%17.52%
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड25.27%17.51%
क्वांट एक्टिव फंड28.52%17.70%
क्वांट टैक्स योजना30.46%18.81%
एसबीआई स्मॉल कैप फंड23.05%18.97%

किस स्कीम ने किया 3 साल में पैसा डबल

तीन साल की अवधि में सबसे अधिक क्वांट टैक्स प्लान (Quant tax Plan) ने लगभग 30.46 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। कैलकुलेटर के अनुसार इतने रिटर्न से 3 साल में ही निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो गया होगा।

ये भी पढ़ें – World Senior Citizens Day 2023: माता-पिता के लिए लेना चाहते हैं स्पेशल एफडी? जानिए ब्याज दर और बाकी जानकारी

वहीं एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) ने पांच साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया। इस स्कीम ने 5 साल में सालाना 18.97 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 2.38 गुना (1 लाख रु को बना दिया 2.38 लाख रु) कर दिया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर चुनिंदा म्यूचुअल फंड स्कीमों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top