National Film Awards Full List: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए. इस समारोह में कई सितारों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) विज्ञान भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में देश के कई पसंदीदा सितारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया, जिसे लेकर लोगों में खासी उत्सुकता है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हाल ही में इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं के नामों की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें – Sara Ali Khan Video: पहली बार पैपराजी पर भड़की सारा अली खान, भड़कते हुए बोलीं ‘बस बंद करो’
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards) में 2023 के लिए 55वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार उन पुरस्कारों में से एक होगा जो आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा वितरित किए जाएंगे.
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- परुषोतमा चार्यूल्यू (तेलुगू)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- राजीव विजयाकर
क्रिटिक स्पेशल- सुब्रमण्यम बद्दूर
नॉन फिचर फिल्म-
बाल्य बांगरा- अनिरुद्ध जातकर
करुवरई-श्रीकांत देवा
दे हिलींग टच-श्वेता कुमार दास
एक दुआ-राम कमल मुखर्जी
ये भी पढ़ें – सेट पर धर्मेन्द्र की लाडली को कोस्टार ने किया था प्रपोज, शादी के लिए रखी खास शर्त, चौंक गई थीं एक्ट्रेस
नॉन फिचर फिल्म- बेस्ट नेरेशन व्यॉसऑवर
हटी बॉन्धू
कुल्हाड़ा कुमार भट्टाचार्यजी
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन
सूक्यूलेंट
डायरेक्टर-ईशान दिवेचा
बेस्ट एडिटिंग
इफ मैमोरी सर्विस बी राइट -अभरो बेनर्जी
बेस्ट प्रोडक्शन साउंड रिकॉर्ड
मीन राग (राजस्थानी) -सूरुची शर्मा
बेस्ट ऑडियोग्राफी
एक था गांव(गड़वाली एंड हिंदी) – यून्नी कृष्नन
ये भी पढ़ें – Seema Deo Death: दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का निधन, ‘आनंद’ में बनी थी अमिताभ बच्चन की भाभी
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी
पाताल-टी (भोटिया) – बिट्टू रावत
बेस्ट डायरेक्शन
स्माइल प्लीज (हिंदी) – बकूल मतियानी
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज
चंद सांसे (हिंदी)
प्रोड्यूसर – चंद्रकांत कुलकर्णी
डायरेक्टर- प्रतिमा जोशी
बेस्ट हिंदी फिल्म
सरदार उधम
बेस्ट एक्टर
अल्लू अर्जुन
बेस्ट एक्ट्रेस
आलिया भट्ट- गंगूबाई
कृति सेनन- मिमी