All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

White Hair Remedies: बालों की बढ़ती सफेदी ने कर दिया है परेशान? घबराएं नहीं, शुरू कर दें इस पत्ते का इस्तेमाल, होगा फायदा

Hair Fall Remedies: अगर आपके बाल वक्त से पहले ही सफेद होने लगे हैं या झड़ने लगे हैं तो घबराएं नहीं. आज हम आपको इसका आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. 

Hair Care: आजकल कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या आम होती जा रही है. बड़ी उम्र तो छोड़िए, नौजवान भी इस समस्या का शिकार होते जा रहे हैं. बिना उम्र के बाल सफेद  (White Hair) होने का असर लोगों की पर्सनेलिटी पर भी पड़ता है. इससे उनके अंदर हीन भावना पसर जाती है. अगर आप भी ऐसी ही कोई दिक्कत झेल रहे हैं तो आज हम आपको प्राकृतिक तरीके से बाल काले का बेहतरीन घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं. यह नुस्खा पत्तों से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें– Skin Care Tips: बरसात के मौसम में कराने जा रही हैं फेशियल? इस तरह करें सही चुनाव

कई गुणकारी तत्व जुड़े हैं पत्ते में

हम जिन पत्तों की बात कर रहे हैं, वे करी के पत्ते (Curry Leaves) हैं. इन पत्तों में विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में मिलते हैं. इसके साथ ही उनमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. ये सब गुणों को बालों को सफेद होने से रोकते हैं और उन्हें प्राकृतिक तरीके से घना काला बनाए रखते हैं. 

ये भी पढ़ें– Hair Care Tips: बरसात के मौसम में झड़ते बालों का एक इलाज है मछली का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

बालों पर करी पत्ते का कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Curry Leaves On Hair) 

सफेद बालों की समस्या के लिए

जिन लोगों के बाल वक्त से पहले ही सफेद हो रहे हों, वे करी पत्ते का घोल (Curry Leaves Hair Mask) बनाकर बालों में लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक चौथाई कप घोल तैयार करना चाहिए. इसके बाद उसमें आधा कप दही डाल दें. फिर दोनों को आपस में मिलाकर बालों में लगाएं. आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार यह उपाय करने से बाल काले होने शुरू हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें– क्या आप भी अपने घुंघराले बालों से हैं परेशान? ऐसे करें डील

ऐसे रोकें बालों का झड़ना  

जो लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी करी पत्ते कमाल का फायदा पहुंचाते हैं. इसके लिए उन्हें एक कटोरी में नारियल तेल (Coconut Oil) गर्म करके उसमें कुछ करी पत्ते डाल देने चाहिए. कुछ देर तक आंच पर पकने के बाद गैस बंद कर देना चाहिए. इसके बाद तेल ठंडा कर उस घोल को बालों में लगा देना चाहिए. ऐसा करने से बालों की जड़ मजबूत होती है और उनका झड़ना रुक जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top