All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या आप भी अपने घुंघराले बालों से हैं परेशान? ऐसे करें डील

hair_cut

यदि आपके बाल घुंघराले हैं और आप अपने बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए कुछ घरेलू उपाय को अपना सकते हैं. जानते हैं उनके बारे में…

घुंघराले बालों की देखभाल (Curly Hair Care Tips) करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यदि आप अपने कर्ली बालों के कारण परेशान हैं तो आप यहां दिए गए कुछ तरीकों से अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि घुंघराले बालों की देखभाल के लिए आप कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

ये भी पढ़ें–  Mizoram: मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 17 की मौत, मलबे में अभी कई लोग दबे

घुंघराले बालों की कैसे करें देखभाल?

घुंघराले बाल वाले व्यक्ति को सबसे पहले सही शैंपू का चुनाव करना चाहिए. बालों की समस्या को दूर करने में शैंपू आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में सही शैंपू का चुनाव करना बेहद जरूरी है. आप कोशिश करें कि सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें.

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए बार-बार अपने बालों पर ब्रश इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करना भी बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आप दिन में एक से दो बार ब्रश का इस्तेमाल करें. अगर आप अपने बाल धोकर आई हैं तो ऐसे में आप हल्के हाथों से बालों को ठीक कर लें.

रात को बाल बांधकर सोएं. कुछ लोग खुले बाल सो जाते हैं और अगले दिन बाल उलझ जाते हैं, जिससे वे टूटने लगते हैं. अगर यदि आपके पास घुंघराले हैं तो ऐसे में आप अपने बालों को अच्छे से बांधकर सोएं.

ये भी पढ़ें–  OMG! चोरी के शक में भीड़ ने मां-बेटे को दी दर्दनाक सजा, जो किया सोच नहीं सकते

बालों के लिए जरूरी है कंडीशनर करना. बालों में शैंपू करने के बाद आप चाहें तो शैंपू को दोबारा से लेकर उसमें एक से दो बूंद सरसों के तेल की मिलाएं और अपने बालों में लगाएं. इससे आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को कंडीशनर कर सकते हैं.

कुछ लोग बालों को रोज वॉश करना शुरू कर देते हैं. यदि आपके कर्ली हेयर हैं तो ऐसा करना न केवल बालों को रुखा बना सकता है बल्कि बार-बार सिर धोने से बाल कमजोर और मुलायम भी हो सकते हैं. आप हफ्ते में दो या तीन बार अपने बालों को धो सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top