All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ बाजार, पोजिशनल निवेशक इस स्टॉक में कर सकते हैं कमाई

Stock Market

बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने 19300 के नीचे क्लोजिंग दिया है जो चिंता का विषय है. अगर सोमवार को बाजार में गिरावट आती है तो 18900 के स्तर तक निफ्टी में करेक्शन संभव है.

ये भी पढ़ें-:पैसा बनाने का मौका! 30 अगस्त को खुलेगा ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

बीते हफ्ते शेयर बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. लगातार पांचवें हफ्ते बाजार लाल निशान में क्लोजिंग दिया सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 0.1 फीसदी और निफ्टी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 64886 और निफ्टी 19265 पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप में 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.2 फीसदी की तेजी रही. बजाज फाइनेंस निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें 5.1 फीसदी की तेजी आई. अदानी पोर्ट टॉप लूजर्स रहा और इसमें 3.5 फीसदी की गिरावट आई. 

सोमवार की क्लोजिंग अहम

नेट आधार पर FII ने 1901 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने 8496 करोड़ रुपए की खरीदारी की. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि निफ्टी का 19300 के नीचे क्लोजिंग देना वाकई दबाव वाली स्थिति है. उन्होंने कहा कि अभी IPO की भरमार लगी है. ऐसे में विदेशी निवेशकों का पैसा ज्यादा उधर जा रहा है. सोमवार को बाजार की क्लोजिंग से आगे का पता चलेगा. गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 18900 का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है.

ये भी पढ़ें–:Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 366 अंक गिरा, निफ्टी 19300 के नीचे

Caplin Point Share Price Target

एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर Caplin Point Laboratories को निवेशकों के लिए चुना है. इसके लिए 1090 और 1130 रुपए का टारगेट दिया गया है. 990 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 1025 रुपए पर है. बीते हफ्ते इसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, 1 महीने में करीब 20 फीसदी की तेजी भी आई है. तीन महीने में इसने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें–:FPI पर SEBI ने सख्त किए नियम; अब एक कंपनी में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने पर जारी करना होगा डिस्क्लोजर

Century Plyboards share price target

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने सेंचुरी प्लाईवुड को चुना है. बीते हफ्ते Century Plyboards का शेयर 663 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  52 वीक का हाई 710 रुपए और लो 436 रुपए रहा. कंपनी के प्रमोटर्स अच्छे हैं. अपने सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है. कर्ज बहुत कम है.  रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 26 फीसदी है. रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी के करीब है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 760 और 790 रुपए का दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top