All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

FPI पर SEBI ने सख्त किए नियम; अब एक कंपनी में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने पर जारी करना होगा डिस्क्लोजर

sebi

SEBI की ओर से एफपीआई को लेकर नए नियम जारी कर दिए गए हैं। सेबी द्वारा कहा गया है कि अगर कोई एफपीआई किसी कंपनी या ग्रुप में अपना अधिकतक निवेश करता है तो उसे इसे लेकर एक डिस्क्लोजर जारी करना होगा। ये नया फ्रेमवर्क एक नंवबर से लागू हो जाएगा और इससे बाजार में अधिक पारदर्शिता आएगी।

ये भी पढ़ें – Shocking! चेन स्नैचर की मदद करता था कांस्टेबल, खुलासा हुआ तो गोवा पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

नई दिल्ली, एजेंसी। SEBI New Rules: शेयर बाजार में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए बाजार नियामक सेबी ने एक कंपनी या ग्रुप में ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली एफपीआई के लिए अतिरिक्त डिस्क्लोजर देने को अनिवार्य कर दिया है।

डिस्लोजर में एफपीआई में उन सभी संस्थाओं के बारे में बताना होगा। जहां उनकी हिस्सेदारी,इकोनॉमिक हित और कंट्रोल राइट्स होंगे। नियामक की ओर से इस तरह के डिस्क्लोजर को लेकर टाइमलाइन भी निर्धारित की गई है।

कब से लागू होगा नया फ्रेमवर्क?

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की जारी किए सर्कुलर में कहा गया कि नया फ्रेमवर्क एक नंवबर से लागू होगा।

किन FPI पर लागू होगा ये नियम?

ये भी पढ़ें – फ्रीडम SIP क्या है और यह रेगुलर SIP से कैसे अलग है, जानें- यहां

वे फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investment) जिनके एयूएम में 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी एक ग्रुप या कंपनी में है। उन एफपीआई को होल्डिंग के लिए अतिरिक्त डिस्क्लोजर देना होना। इसके साथ ही उस एफपीआई की भारतीय बाजार में कुल होल्डिंग 25,000 करोड़ रुपये अधिक होनी चाहिए।

नियामकों की ओर से बताया गया कि एफपीआई द्वारा अतिरिक्त डिस्क्लोजर देने के बाद कैलेंडर के अगले 30 दिनों तक वे उस कंपनी में खरीदारी नहीं कर पाएंगे।

किन FPI को होगी छूट?

सरकार से जुड़ी इकाइयां जैसे केंद्रीय बैंक, सॉवरन वेल्थ फंड और पब्लिक रिटेल फंड्स जो एफपीआई के रूप में पंजीकृत हैं, उन्हें इस नियम से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें– Ghaziabad News: जातिसूचक शब्द के साथ अब वाहन पर नहीं लिख सकेंगे धार्मिक नाम, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि एक्सपर्ट का मानना है कि अदाणी ग्रुप में कुछ एफपीआई के मालिकों का नहीं पता लगने के कारण बाजार नियामकों की ओर से ये नियम बनाया गया है। मौजूदा नियम एफपीआई के सही कई निवेशों के असली मालिकों की पहचान करने में ढीले हैं। इस नियम के आने से बाजार अधिक पारदर्शी होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top