All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

हो जाइए तैयार, खुलने जा रहे 4 आईपीओ, कर सकते हैं आपको मालामाल

IPO

पिछले कुछ महीनों में आए आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है। कुछ IPO में तो लिस्टिंग वाले दिन ही लोगों को पैसा दोगुना हो गया। अगर आप भी कंपनियों के आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। यह बैसिलिक फ्लाई स्टूडियो, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स, मोनो फार्माकेयर और सी पी एस शेपर्स के आईपीओ हैं, तो आइए जानते हैं इन आईपीओ के डीटेल्स। 

ये भी पढ़ें- 3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ बाजार, पोजिशनल निवेशक इस स्टॉक में कर सकते हैं कमाई

418-441 रुपये है ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का प्राइस बैंड

एनर्जी इफीशिएंशी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ बुधवार 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 418-441 रुपये है। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर 11 सितंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पैसा बनाने का मौका! 30 अगस्त को खुलेगा ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

26-28 रुपये है मोनो फार्माकेयर के IPO का प्राइस बैंड

मोनो फार्माकेयर एक स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ सोमवार 28 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के आईपीओ में 5300000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। मोनो फार्माकेयर के आईपीओ का प्राइस बैंड 26-28 रुपये फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयर गुरुवार 7 सितंबर को NSE SME एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। 

185 रुपये है CPS शेपर्स के आईपीओ का फिक्स्ड प्राइस

सी पी एस शेपर्स (CPS Shapers) एक SME IPO है। कंपनी का आईपीओ मंगलवार 29 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। टेक्सटाइल कंपनी पब्लिक ऑफर के जरिए 11.10 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और इसका ऑफर प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ 31 अगस्त को क्लोज होगा। 

ये भी पढ़ें- जनता के PF के पैसे शेयर बाजार में लगाएगा EPFO, बस मंजूरी का है इंतजार

1 सितंबर को खुलेगा बैसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ

बैसिलिक फ्लाई स्टूडियो (Basilic Fly Studio) एक SME IPO है, जो कि 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का आईपीओ मंगलवार 5 सितंबर को क्लोज होगा। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 8 सितंबर को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 13 सितंबर को NSE SME एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top