All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

16GB RAM वाले ये Laptop हर किसी पर पड़ जाते हैं भारी, लुक के मामले में भी एकदम जबरदस्त

Best 16GB RAM laptop: अगर लैपटॉप लेना है तो कम से कम बड़ी रैम देख कर लेना सही रहता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जिनमें 16जीबी रैम दी गई है.

पीसी अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, और अब लैपटॉप की ज़रूरत बढ़ती नज़र आ रही है. चाहे स्कूल का काम करना हो, कॉलेज का या फिर ऑफिस का, लैपटॉप अब आमतौर पर लोगों के पास रहता ही है. हालांकि कुछ लोग अभी भी ऐसे होंगे जो नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे होंगे. कोई भी नया गैजेट लेना हो तो समझ में नहीं आता कि कौन सा सबसे बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें – ये हैं Wifi वाले सबसे सस्ते CCTV कैमरे, इन्हें लगाने के बाद चोरों की एंट्री मुश्किल ही नहीं नामुमकिन

अगर बात करें लैपटॉप की तो इसपर सारे काम आसानी से होते रहे, इसलिए ये देखना ज़रूरी है कि लैपटॉप को कम से कम 16जीबी तक की रैम का तो होना ही चाहिए. यहां आज हम आपको बता रहे हैं आसुस के कुछ 16जीबी रैम वाले बेस्ट ऑप्शन के बारे में.

ASUS Vivobook 16X, AMD Ryzen 7 5800H: इस लैपटॉप की कीमत 57,990 रुपये है. आसुस का ये लैपटॉप IceCool थर्मल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसका डिज़ाइन काफी स्लीक है, जो इसके लुक को काफी अट्राक्टिव बनाता है.

ये भी पढ़ें – Samsung ला रहा कम कीमत वाला 5G Smartphone! कैमरा होगा इतना धमाकेदार, सामने आया डिजाइन

ASUS Vivobook Go 15 (2023): वीवोबुक गो 15 में नैनोएज स्लिम-बेज़ल डिज़ाइन है जो आपको मल्टीटास्किंग और इमर्सिव व्यूइंग के लिए ज़्यादा स्क्रीन स्पेस देता है. इस लैपटॉप में 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिलती है. ये 49 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाएगा. इसकी कीमत 47,990 रुपये है.

ASUS TUF Gaming A15 AMD Ryzen 9 गेमिंग लैपटॉप: इस लैपटॉप की कीमत 99,500 रुपये है. इसमें 90Wh की बैटरी दी जाती है. इसमें AMD Ryzen प्रोसेसर मिलता है. इसमें 16जीबी रैम, 1टीबी SSD स्टोरेज मिलती है.

ये भी पढ़ें – UBON ने लॉन्च किया 2 इन 1 म्यूजिक गैजेट, स्पीकर के साथ मिलेगा ईयरबड्स का मजा

ASUS ROG Strix Scar 17 (2023):  अगर आपको बजट की टेंशन नहीं है तो आप इस लैपटॉप को घर ला सकते हैं. इसकी कीमत 2,69,990 रुपये है. इसमें 17.3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है, और काफी हल्के वज़न के साथ आता है. इसमें 16जीबी रैम दी गई है.

ASUS Vivobook Pro 15 Thin&Light: इस लैपटॉप की कीमत 65,990 रुपये है. बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 15.6 इंच की FHD स्क्रीन इस लैपटॉप को स्टाइलिश बनाती है और डॉल्बी एटमॉस के साथ आपके स्पीकर आपको गेम खेलते समय या अपने पसंदीदा शो या फिल्में देखते समय एक अच्छा एक्सपीरिएंस देंगे. ASUS लैपटॉप बेहद हल्का है और इसमें 16 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top