नई दिल्ली: पिछले दो-तीन महीनों से लोगों के घरों से टमाटर गायब थे, क्योंकि टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी। टमाटर की कीमत 200-250 रुपये किलो तक पहुंट गया था।
ये भी पढ़ें- Income Tax: अभी से कर लें उपाय, 7 लाख से ज्यादा इनकम वालों के लिए अहम अपडेट
टमाटर के दाम में लगातार तेजी आ रही है, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही टमाटर की कीमत 200 रुपये से गिरकर 20 रुपये किलो पर पहुंच गई है। टमाटर के दाम बाजार में 20 रुपये किलो पर पहुंच गए है।
कर्नाटक की बात करें तो पिछले हफ्ते तक थोक बाजार में 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices: बिहार में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी बदलाव, नए रेट जारी
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मैसुरु एपीएमसी (कृषि उत्पाद विपणन समिति) में टमाटर की कीमत रविवार को घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
मैसुरु एपीएमसी के सचिव एम. आर. कुमारस्वामी ने संपर्क किए जाने पर फोन पर किसी की आपूर्ति में सुधार होने से पिछले सप्ताह टमाटर का औसत दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है जिससे उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें- BSNL का सबसे खास सिर्फ 24 रुपये का प्लान, 30 दिन तक एक्टिव रखता है सिम, साथ मिलते हैं ये फायदे
कुमारस्वामी ने कहाकि पिछले महीने मैसुरु एपीएमसी में थोक दर पर टमाटर की सबसे अधिक कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम थी। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में टमाटर की खुदरा दर 30 रुपये के आस पास है।