All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC स्पेशल स्कीम: LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये Pension

lic

LIC का फुल फॉर्म- भारतीय जीवन बीमा निगम. भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है.

LIC Pension Scheme:  प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों को अपने रिटायरमेंट की चिंता सता रही है. ऐसे में लोग सेविंग के लिए तरह-तरह की प्लानिंग करने लगते हैं. लेकिन सेविंग करने से रिटायरमेंट में रेगुलर इनकम नहीं आती है. रेगुलर इनकम के लिए देश में कई योजनाएं लागू की गई हैं. जिसमें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC जोर-शोर से काम कर रही है. एलआईसी के पास सभी कैटेगरी के लिए पॉलिसी योजनाएं हैं. इन योजनाओं की मदद से आप अपने भविष्य के लिए इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले रांची सर्राफ़ा बाजार में सोना-चांदी स्थिर, खरीदारी का बेहतर मौका

आपको बता दें कि एलआईसी अपने सरल पेंशन प्लान से रिटायरमेंट के लिए काफी पैसा जमा कर सकता है.

क्या है एलआईएस सरल पेंशन प्लान?

एलआईसी सरल पेंशन योजना के तहत हर महीने 12,000 रुपये की पेंशन मिलती है. इसके लिए आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा और उसके बाद 60 साल की उम्र में आपको 12,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. इस पेंशन का लाभ आपको जीवन भर मिलेगा. अगर आप 60 साल की उम्र में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 58,950 रुपये की पेंशन मिलेगी. ये पेंशन निवेश खाते पर निर्भर करता है.

सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से इस पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में सालाना न्यूनतम 12,000 रुपये का निवेश करना होता है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. ये योजना 40 साल से 80 साल तक के लोगों के लिए है. पॉलिसीधारक को इस पॉलिसी की शुरुआत की तारीख से 6 महीने के बाद किसी भी समय लोन का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें – रक्षा मंत्रालय को मिसाइल सिस्टम की सप्लाई करेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

LIC क्या है?

LIC का फुल फॉर्म- भारतीय जीवन बीमा निगम. भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है. ये पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना साल 1956 में हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top