All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Ki Kahaani: 30 रुपये वाला स्टॉक 875 पर… पैसा लगाने वाले हो गए मालामाल, 3 साल में बना मल्टीबैगर

Multibagger Return in 3 years: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों के शेयर्स मल्टीबैगर (multibagger stock) बन गए हैं. आज हम आपको एक ऐसे सोलर शेयर (solar power stock) के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 30 रुपये के लेवल से बढ़कर 875.00 के लेवल पर पहुंच गई है. पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 2844 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें – Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में बुल्स का दम वापस लौटा; सेंसेक्स 556 अंक चढ़ा, निफ्टी 19435 के पार

‘शेयर की कहानी’ में आज है सोलर कंपनी का स्टॉक

‘शेयर की कहानी’ सीरीज में आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, वह एक सोलर कंपनी है. इस शेयर का नाम KPI Green Energy Ltd है. इस शेयर की कीमत 3 साल पहले 30 रुपये के लेवल पर थी और आज ये स्टॉक 875.00 के लेवल तक पहुंच गया है. 

क्या है शेयर का RSI?

टेक्निकल बात करें तो KPI ग्रीन एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.3 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. केपीआई ग्रीन एनर्जी स्टॉक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. 

ये भी पढ़ें –  SBI Apprentice Recruitment 2023: एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, इस तरह करें आवेदन

52 हफ्ते का लो और रिकॉर्ड लेवल

शेयर में जारी तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 154 करोड़ रुपये हो गया. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 960.00 रुपये है. इसके अलावा 52 हफ्ते का लो लेवल 345.00 रुपये है. 

कितना रहा कंपनी का प्रॉफिट?

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने जून 2023 तिमाही में 190.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व 122.8 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22.2 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 33.3 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन लाभ पहली तिमाही में बढ़कर 69.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 41.9 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें – निवेशकों के लिए खुल रहा है Jupiter Hospital का IPO, जानिए क्या है प्राइस बैंड और बाकी जानकारी

क्या है कंपनी का कारोबार?

केपीआई ग्रीन एनर्जी एक सोलर जेनरेटिंग कंपनी है. इस कंपनी को फोकस ‘सोलरिज्म’ ब्रांड नाम के तहत Independent Power Producer (IPP) और Captive Power Producer (CPP) की सुविधा देना है. इसके साथ ही ग्राहकों को सौर ऊर्जा देने पर भी इस कंपनी का फोकस है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top