All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

2000 Note: अभी भी रखें हैं 2000 रुपये के नोट? मिल रहा है आखिरी मौका, जल्दी करें ये काम

Rs 2000: सितंबर महीने में कई बदलाव लागू होंगे, जिनका असर देशभर के लोगों पर पड़ेगा. इनमें 2000 के नोट बदलने की समय सीमा भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी, साथ ही यह भी कहा था कि ये वैध मुद्रा बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेल मंत्री के ऐलान से गदगद हो गए यात्री, अब इस रूट पर दौड़ेगी नई ट्रेन

केंद्रीय बैंक ने यह सुनिश्चित करने के लिए चार महीने का समय दिया था कि यह प्रक्रिया तय समय पर पूरी हो जाए. आरबीआई के जरिए मई में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ₹2,000 मूल्यवर्ग के शेष करेंसी नोटों को बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

2000 रुपये के नोट

अगर आपके पास अभी भी ये नोट हैं और आप इन्हें बैंक में बदलना चाहते हैं तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, महाराजा हरि सिंह जी की सालगिरह और ईद-ए-मिलाद-उल-नबी शामिल हैं. जबकि इनमें से कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएंगी, अन्य में क्षेत्रीय स्तर पर बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोग चाहें तो बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं या 2000 रुपये के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं

ये भी पढ़ें– NPCI ने लॉन्च किया Hello UPI, चैटिंग करके-करते पेमेंट भी कर पाएंगे लोग

.इन नोटों को बदलने के लिए इन चरणों का पालन किया जाना चाहिए:

– ग्राहकों को अपने पास उपलब्ध ₹2,000 के नोटों के साथ किसी भी अधिकृत बैंक में जाना होगा.

– बैंक उन्हें एक पर्ची देगा, जहां ग्राहकों को ₹2,000 के नोट बदलने की सुविधा के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.

– ग्राहकों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों के साथ बदलने के लिए ₹2,000 के नोटों के साथ पर्ची जमा करनी होगी.

– यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंक के आधार पर प्रक्रिया बदल सकती है.

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स से 22,000 लोगों को पहुंचा नोटिस, सबसे ज्यादा फंसे नौकरीपेशा, कारण जानेंगे तो माथे पर आ जाएगा पसीना

– आरबीआई ने एक बार में ₹2,000 के नोटों का उपयोग करके बदले जाने वाली राशि की अधिकतम सीमा ₹20,000 निर्धारित की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top