LIC ने न्यू जीवन शांति प्लान को पेंशन से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. इसमें निवेश करने के बाद 1 से 12 साल की अवधि के बाद पेंशन पाने का विकल्प है.
LIC New Jeevan Shanti Plan: हर नौकरी पेशा और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कम आय वर्ग वाले लोगों को हमेशा बुढ़ापे की चिंता सताती है, क्योंकि एक उम्र के बाद काम नहीं करने की वजह से आय लगभग खत्म हो जाती है. ऐसे वक्त में सिर्फ पेंशन काम आती है लेकिन इसका इंतजाम नौकरी लगने के बाद से ही किया जाना जरूरी है. अगर हम आप से कहें कि आज पैसा जमा करो और हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन फिक्स करा लो, फिर तो बुढ़ापे में अपनी जरूरत के लिए किसी और के आगे हाथ फैलाने की जरूरत ही नहीं होगी.
ये भी पढ़ें – गाड़ी खरीदनी हो या घर, सिर्फ़ पैसा नहीं प्लानिंग का है असली खेल
मार्केट में उपलब्ध तमाम पेंशन प्लान के बीच एलआईसी की जीवन शांति योजना काफी लोकप्रिय है. क्योंकि, इसमें आप एकमुश्त पैसा लगाकर बुढ़ापे की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. आइये जानते हैं LIC की न्यू जीवन शांति योजना से जुड़ी विशेषताएं और पॉलिसी खरीदने से जुड़े नियम व शर्तें.
निवेश के 1 साल बाद ही पेंशन शुरू
LIC ने न्यू जीवन शांति प्लान को बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है.
खास बात है कि यह एक डेफर्ड एन्युटी प्लान है, जिसमें आप पैसा लगाने के समय ही पेंशन की रकम तय कर सकते है और एक निश्चित समय कम से कम 1 साल बाद ही आपको हर महीने पेंशन मिलने लगती है.
ये भी पढ़ें – Fixed Deposit : देश के इस बड़े बैंक ने बढ़ा दिया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
न्यू जीवन शांति प्लान की विशेषताएं
एलआईसी के न्यू जीवन शांति प्लान में 30 साल से 79 साल की आयुवर्ग का कोई भी व्यक्ति इन्वेस्ट कर सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. चूंकि, यह एक डेफर्ड एन्युटी प्लान है इसलिए इसमें निवेश करने के बाद 1 से 12 साल की अवधि के बाद पेंशन पाने का विकल्प है. खास बात है कि इस योजना में पेंशन सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ दोनों में पेंशन पाने की सुविधा है यानी आप चाहें तो अपने नाम पर या स्वयं और जीवनसाथी के नाम पर न्यू जीवन शांति प्लान खरीद सकते हैं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी को पेंशन मिलेगी. इस प्लान में जोखिम सुरक्षा नहीं होती है इसलिए अगर पॉलिसीधारक की इस अवधि में मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते में जमा पैसा कुछ अतिरिक्त राशि के साथ नॉमिनी को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें – Digital Rupee: SBI समेत इन 6 बैंकों के ग्राहक यूपीआई के जरिए डिजिटल रुपये में कर सकेंगे पेमेंट, देखें पूरी लिस्ट
14 फीसदी तक ब्याज
भारतीय जीवन बीमा निगम के न्यू जीवन शांति प्लान में 6 से 14 फीसदी तक ब्याज मिलता है. वहीं, पेंशन पाने के भी 4 विकल्प होते हैं इनमें वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक विकल्प शामिल है. मान लीजिये आप की आयु 55 वर्ष है और आप न्यू जीवन शांति योजना में एकमुश्त 11 लाख रुपये जमा करते हैं और 5 साल बाद यानी 60 वर्ष की आयु से पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको हर वर्ष 1 लाख रुपये से ज्यादा पेंशन मिलेगी.
वहीं अगर आप इसे छमाही में चाहते हैं तो 49911, त्रैमासिक में 24701 और हर महीने 8149 रुपये पेंशन शामिल है. इस पॉलिसी में न्यूनतम निवेश डेढ़ लाख रुपये है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.