All for Joomla All for Webmasters
वित्त

गाड़ी खरीदनी हो या घर, सिर्फ़ पैसा नहीं प्लानिंग का है असली खेल

नई दिल्ली. हर कोई अपने फाइनेंस को अपने ही तरीके से मैनेज करता है. सबके अपने-अपने फाइनेंशियल गोल होते हैं, लेकिन कई लोग पैसा होने के बावजूद सही प्लानिंग नहीं होने के कारण अपने गोल पूरे नहीं कर पाते हैं. अगर आपकी प्‍लानिंग सही हो तो आप अपने फाइनेंशियल गोल्‍स को आसानी से हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा पैसा होना जरूरी नहीं है.

ये भी पढ़ें –  Fixed Deposit : देश के इस बड़े बैंक ने बढ़ा दिया FD पर ब्‍याज, चेक करें लेटेस्‍ट इंटरेस्‍ट रेट

कई लोग कम इनकम में भी खुद की गाड़ी और घर आदि खरीद लेते हैं. दरअसल, जितनी आपकी इनकम है, उसी को सही तरीके से मैनेज करके आप अपने टारगेट पूरे कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को बेहतर बना सकते हैं.

सबसे पहले फाइनेंशियल गोल तय करें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप घर, गाड़ी या किसी भी तरह की प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने की सोचते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फाइनेंशियल गोल तय करने होंगे. एक बुनियादी समझ के साथ आप समय-सीमा तय करते हुए अपने गोल सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको पर्सनल फाइनेंस, इन्‍वेस्‍टमेंट आदि के बारे में अपनी एक समझ बनानी होगी. इससे आपको बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मदद मिलेगी. ऐसा करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी अव्‍यावहारिक लक्ष्‍य नहीं तय करें, क्योंकि इनके पूरे होने की संभावना कम होगी जिससे आपकी पूरी प्लानिंग बिगड़ सकती है.

अपना बजट खुद बनाएं

ये भी पढ़ें – G20 Summit 2023: दिल्ली में आयोजित हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन का इंडियन इकोनॉमी पर क्या होगा असर, जानें- यहां

फाइनेंशियल प्लानिंग में बजट का रोल अहम होता है. इसलिए फाइनेंस को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए एक बजट के पहलू को ध्‍यान में रखना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले अपने इनकम के सोर्स और अपने सभी खर्चों की लिस्‍ट बनाएं. फिर अपने टारगेट के लिए बजट में से फंड आवंटित करें. इससे आपको यह अच्‍छी तरह समझ आ जाएगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है और ज्‍यादा बचत के लिए आप कहां कटौती कर सकते हैं.

पैसे को कहां करें निवेश?

अपने फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने के लिए बजट में से पैसे आवंटित करने के बाद सबसे जरूरी बात उन्हें सही जगह पर निवेश करने की होती है. इसके लिए आपको टाइमफ्रेम के आधार पर गोल तय करना होगा. जैसे अगर आप अगले 1-3 साल में कोई टारगेट पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए निवेश का ऐसा ऑप्शन ढूंढना होगा, जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर आपको रिटर्न भी अच्छा मिले.

ये भी पढ़ें – Digital Rupee: SBI समेत इन 6 बैंकों के ग्राहक यूपीआई के जरिए डिजिटल रुपये में कर सकेंगे पेमेंट, देखें पूरी लिस्ट

3-5 साल के लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए म्‍यूचुअल फंड और ETF जैसे ऑप्शन हैं तो 5 साल से ज्‍यादा के गोल्‍स को हासिल करने के लिए म्‍यूचुअल फंड्स, इक्विटी और SIPs कारगर होता है. लंबी अवधि में इन प्रोडक्‍ट्स में ज्‍यादा रिटर्न मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top