All for Joomla All for Webmasters
टेक

वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार, नए Avatar में कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल- जानें कैसे करता है काम

WhatsApp Video Avatar Calling Feature: इस फीचर के नाम से साफ पता चलता है कि इसकी मदद से अब यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अवतार का यूज कर पाएंगे. जानिए कैसे कर सकेंगे यूज. 

WhatsApp Video Avatar Calling: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है. वॉट्सऐप ने हाल ही में WhatsApp Channel जारी किया है, दो कि बड़े काम का फीचर है. वहीं कंपनी अब एक ऐसा इंटरेस्टिंग फीचर लेकर आई है, जो वीडियो कॉलिंग में अच्छा एक्सपीरियंस देगी. इस फीचर का नाम है Video Avatar Calling. Meta के स्वामित्व वाले ऐप ने इस नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये लिमिटेड यूजर्स के लिए अवलेबल होगा. आइए जानते हैं क्या है नया फीचर और कैसे करता है काम. 

ये भी पढ़ें–  Airtel vs Jio: दोनों के पास ₹999 का प्लान, लेकिन यहां फ्री मिलेंगे 15+ OTT, डेटा भी लबालब

Video Avatar Calling फीचर

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप पर जल्द ही Video Avatar Calling फीचर आने वाला है. इसे कंपनी ने रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर के नाम से साफ पता चलता है कि इसकी मदद से अब यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अवतार का यूज कर पाएंगे. जानिए कैसे कर सकेंगे यूज. 

ये भी पढ़ें–  Airtel के 3 सुपरहिट प्लान, रोजाना मिलता है 1.5GB डेटा, एक महीने की कॉस्ट है सिर्फ 256 रुपये

स्क्रीनशॉट में दिखा फीचर कैसे करता है काम

WABetainfo की तरफ से जारी किए गए स्क्रीनशॉट में साफ दिखाई दे रहा है कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वीडियो अवतार कॉलिंग फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपने वीडियो को डायनामिक वीडियो अवतार से बदलने की सुविधा दे रहा है. 

किन यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट?

नया अपडेट आपको मिला है या नहीं. इसका पता आपको खुद लगाना होगा. वो कैसे? इसके लिए आपको किसी को भी वीडियो कॉल करके देखनी होगी या फिर कॉलिंग स्क्रीन में अवतार बटन मिल रहा है या नहीं ये देखना होगा. 

ये भी पढ़ें–  पूरी दुनिया में केवल भारतीयों को मिलेंगे iOS 17 के ये धांकड़ फीचर्स, Siri हिंदी में भी समझेगा बातें

कैसे काम करेगा नया फीचर?

बता दें, जब आप वीडियो कॉलिंग कर रहे होंगे, तो आप आसानी से अवतार में स्विच कर सकते हैं, जहां आपको कई तरह के फेसियल एक्सप्रेशन नजर आएंगे. यानी की आप वॉडियो कॉलिंग के दौरान जैसे-जैसे एक्सप्रेशन दे रहे होंगे, हूबहू अवतार भी देगा. 

आपकी वीडियो कॉल एक दम सुरक्षित रहेगा. आपको फीचर यूज करने पर वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड का ऑप्शन मिलेगा. आप किसी भी समय वीडियो पर स्विच कर पाएंगे.

फिलहाल ये फीचर कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है. लेकिन जल्द ही बाकी यूजर्स को भी मिलना शुरू हो जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top