All for Joomla All for Webmasters
समाचार

क्या पाकिस्तान में भारत से सस्ता है पेट्रोल? इन 10 देशों में पानी कौड़ी के भाव तेल!

आर्थिक बदहाली का शिकार पाकिस्तान अपने इतिहास से सबसे बड़े वित्तीय संकट (Pakistan Financial Crisis) से जूझ रहा है. देश में महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने हाल-बेहाल कर रखा है.

ये भी पढ़ें – आज एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानें किन शहरों को मिली सौगात

हाल ही में देश की केयरटेकर सरकार (Pakistan Caretaker Govt) ने कीमतों में इजाफा करते हुए जनता पर बोझ और बढ़ा दिया है. ताजा बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल 331.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 329.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. हालांकि, आसमान पर पहुंचीं कीमतों के बावजूद पाकिस्तान में ईंधन के दाम भारत की तुलना में बेहद कम है. आइए जानते हैं कैसे…

पाकिस्तान में 331 रुपये पर पेट्रोल का भाव

पाकिस्तान में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में बीते सप्ताह शुक्रवार को कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर (PM Anwaarul Haq Kakar) ने क्रमशः 26.02 रुपये और 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था और इसके साथ ही Petrol-Diesel के दाम बढ़कर क्रमश: 331.38 रुपये प्रति लीटर और 329.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे. Pakistan में कार्यवाहक सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक दोनों ईंधन के भाव में 20 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिली है. सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ने के चलते ये कड़ा फैसला लेना पड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची पेट्रोल की कीमतों के बावजूद ये भारत की तुलना में सस्ता है. 

भारत में एक लीटर पेट्रोल भी नहीं आएगा

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे भारत की राजधानी दिल्ली में तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Delhi) 96.72 रुपये है. तो बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत को अगर भारतीय करेंसी के आधार पर देखें तो इसकी कीमत कम दिखेगी. यानी पाकिस्तान में जिस भाव पर पेट्रोल मिल रहा है, उतने में भारत में 1 लीटर पेट्रोल खरीदना मुश्किल है.

दरअसल, पाकिस्तान के 331 रुपये की कीमत भारतीय करेंसी में करीब 94 रुपये बैठती है और दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. यानी भारत में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए करीब 8 पाकिस्तानी रुपये ज्यादा मतलब 338.78 पीकेआर की जरूरत होगी. 

ये भी पढ़ें –  National Cinema Day: सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 13 अक्टूबर को सिर्फ ₹99 में मिलेगी मूवी की टिकट

इसके अलावा अगर आप मुंबई से तुलना करें तो यहां पर पेट्रोल का भाव (Petrol Price In Mumbai) 106.31 रुपये प्रति लीटर, तो फिर एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 372.37 पाकिस्तानी रुपयों की जरूरत होगी. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 371.39 पाकिस्तानी रुपये (PKR) खर्च करने होंगे, क्योंकि यहां पर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में 102 .63 रुपये प्रति लीटर बिक रहे पेट्रोल के लिए 359.48 पाकिस्तानी रुपयों की जरूरत होगी. 

दुनिया के इन देशों में सबसे कम कीमत

ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के आंकड़ों पर गौर करें तो फिर दुनिया में जहां पाकिस्तान समेत कई देशों में पेट्रोल की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी हैं, तो फिर तमाम देश ऐसे हैं जहां मामूली कीमत में Petrol बेचा जा रहा है. ऐसे 10 देशों की लिस्ट को देखने पर पता चलता है कि वेनेजुएला में पेट्रोल का भाव 0.004 डॉलर प्रति लीटर है, जो भारतीय रुपयों में महज 33 पैसे होता है. यानी आप एक रुपये से भी कम दाम पर एक लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं. इसके अलावा अन्य देशों की बात करें तो…

देशपेट्रोल की कीमत डॉलर में भारतीय करेंसी में भाव
ईरान0.029 डॉलर/लीटर2.41 रुपये/लीटर
लीबिया0.031 डॉलर/लीटर2.58 रुपये/लीटर
अल्जीरिया 0.335 डॉलर/लीटर27.89 रुपये/लीटर
कुवैत0.340 डॉलर/लीटर28.31 रुपये/लीटर
अंगोला0.362 डॉलर/लीटर30.15 रुपये/लीटर
इजिप्ट 0.372 डॉलर/लीटर30.98 रुपये/लीटर
तुर्किमेनिस्तान0.428 डॉलर/लीटर35.65 रुपये/लीटर
मलेशिया0.438 डॉलर/लीटर36.48 रुपये/लीटर
कजाकिस्तान0.469 डॉलर/लीटर39.06 रुपये/लीटर

ये भी पढ़ें –  Chandrayaan-3 News: अभी और चांद पर सोएंगे विक्रम और प्रज्ञान! चंद्रयान-3 पर आ गया बड़ा अपडेट, जानें अब कब नींद से जगेंगे?

वहीं अगर बात करें ऐसे देशों की जहां पर पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है. तो हांग-कांग में 3.090 डॉलर प्रति लीटर यानी 257.35 रुपये प्रति लीटर, आइसलैंड में 2.366 डॉलर यानी 197.05 रुपये प्रति लीटर, नीदरलैंड में 2.274 डॉलर यानी 189.40 रुपये प्रति लीटर, डेनमार्क में 2.186 डॉलर या 182.08 रुपये प्रति लीटर और स्विट्जरलैंड में 2.152 डॉलर या 179.23 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top