एक ही दिन दो त्योहार पड़ने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बैंकों की आज की छुट्टी को कैंसिल करके एक दिन आगे कर दिया है.
ये भी पढ़ें– राहत! बीमार पेंशनधारकों को नहीं जाना होगा बैंक, कर्मचारी घर जाकर लेंगे जीवन प्रमाणपत्र, केंद्र का निर्देश
सार्वजनिक हित में तिमाही/छमाही के अंत को ध्यान में रखते हुए वित्तीय मार्केटों के सुचारु कामकाज और लेन-देन के गैर-विघटनकारी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, साथ ही सरकारी सेक्योरिटीज मार्केट, फॉरेन करेंसी मार्केट, करेंसी मार्केट और रुपये को भी दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. डेरिवेटिव मार्केट 28 सितंबर को चालू होने के अलावा 29 सितंबर को भी खुला रहेगा. एक्स पर सीएमओ महाराष्ट्र की एक पोस्ट में कहा गया है कि अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद 28 सितंबर को एक ही दिन पड़ने के की वजह से यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: इन किसानों के खाते में नहीं आएगा पीएम किसान की 15वीं किस्त का पैसा, जानें क्यों
27 सितंबर, 2023 को आयोजित भारत सरकार के ट्रेजरी बिलों की नीलामी का सेटिलमेंट 29 सितंबर, 2023 को होगा. 29 सितंबर, 2023 को निर्धारित भारत सरकार की दिनांकित सेक्योरिटीज की नीलामी अब 28 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. 29 सितंबर, 2023 को निपटान के साथ.
भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए नीलामी भी 28 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती, राजस्थान में बढ़ गए दाम
इसके अलावा, सरकारी सेक्योरिटीज, फॉरेन करेंसी मार्केट, करेंसी मार्केट और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव मार्केट में सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शन का निपटान जो 29 सितंबर को होना था, उसी दिन यानी 29 सितंबर को जारी रहेगा.