All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bank Holidays: सितंबर माह में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम से निकलने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday

Bank Holidays: सितंबर माह में बैंकों में 16 दिनों का अवकाश रहेगा. इसलिए सलाह दी जाती है कि छुट्टियों की लिस्ट चेक करने के बाद ही जरूरी काम के लिए बैंक जाएं.

Bank Holidays In September 2023: सितंबर महीने में बैंकों (Bank Holidays In September 2023) में 16 दिनों का अवकाश रहेगा. हालांकि, इसमें नेशनल और रीजनल हॉलिडे शामिल हैं. कुछ राज्यों में, सितंबर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, महाराजा हरि सिंह जी की सालगिरह और ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के लिए बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी होने पर आपका कीमती समय बर्बाद नहीं होता है. इसलिए बैंक के काम से निकलने से पहले आप बैंक जाने की योजना तभी बनाएं जब वे खुले हों.

ये भी पढ़ें – सेबी की जांच में दोषी पाया गया अडानी ग्रुप! किया इन नियमों का उल्‍लंघन, क्‍या मिल सकती है सजा?

बता दें, ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) से आप अपना काम कर सकते हैं और छुट्टियों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction) के लिए अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जब देश या उनके राज्य में बैंक बंद हों.

साथ ही, रीजनल छुट्टियों (Regional Holidays) की घोषणा उस राज्य की सरकार करती है. ये आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) बैंक छुट्टियों को तीन भागों में बांटता है और वे हैं:

परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियां

वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश

बैंकों का अकाउंट बंद करना

सितंबर 2023 में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची

यहां सितंबर 2023 में सभी राज्य-वार बैंक छुट्टियों की पूरी सूची दी गई है, अगर आप इस महीने के दौरान बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए:

3 सितंबर 2023: रविवार.

ये भी पढ़ें – सेबी की जांच में दोषी पाया गया अडानी ग्रुप! किया इन नियमों का उल्‍लंघन, क्‍या मिल सकती है सजा?

6 सितंबर 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी.

7 सितंबर 2023: जन्माष्टमी (श्रावण संवत्-8) और श्री कृष्ण अष्टमी.

9 सितंबर 9 2023: दूसरा शनिवार.

10 सितंबर 2023: दूसरा रविवार.

17 सितंबर 2023: रविवार.

18 सितंबर 2023: वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी.

19 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी.

20 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई (ओडिशा).

22 सितंबर 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस.

23 सितंबर 2023: चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन.

24 सितंबर 2023: रविवार.

25 सितंबर 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती.

ये भी पढ़ें – UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें यूपी के किस शहर में सबसे सस्ता मिल रहा तेल

27 सितंबर 2023: मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन).

28 सितंबर 2023: ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारा वफ़ात).

गौरतलब है कि लोगों इन तारीखों के बारे में ठीक से ध्यान रखना चाहिए. सितंबर की छुट्टियों को देखने के लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर जाकर छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक की जा सकती है. जिसके बाद मन में किसी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top