Gold-Silver Price Latest Updates: आईबीजीए के मुताबिक, 25 सितंबर को सोना 59,129 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 29 सितंबर तक 1,410 रुपये घटकर 57,719 रुपये पर आ गया है.
Sona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,410 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,412 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (25 से 29 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 59,129 था, जो शुक्रवार तक घटकर 57,719 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 73,015 से घटकर 71,603 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.
ये भी पढ़ें– नहीं करूंगा 75 करोड़ की नौकरी, ठुकराया ऑफर और ‘फिजिक्स वाला’ से बनाई पहचान, 5 हजार से 9100 करोड़ का कारोबार
उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– Travel Now Pay later: अब घूमने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, ट्रैवल नाउ पे लेटर स्कीम से ऐसे उठा सकते हैं फायदा
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
25 सितंबर, 2023- 59,129 रुपये प्रति 10 ग्राम
26 सितंबर, 2023- 58,933 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 सितंबर, 2023- 58,454 रुपये प्रति 10 ग्राम
28 सितंबर, 2023- 57,988 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 सितंबर, 2023- 57,719 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
25 सितंबर, 2023- 73,015 रुपये प्रति किलोग्राम
26 सितंबर, 2023- 71,557 रुपये प्रति किलोग्राम
27 सितंबर, 2023- 70,930 रुपये प्रति किलोग्राम
28 सितंबर, 2023- 70,432 रुपये प्रति किलोग्राम
29 सितंबर, 2023- 71,603 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें– Windfall Tax में फिर हुआ बदलाव, Crude Oil पर बढ़ाया गया जबकि डीजल और ATF पर घटाया गया
देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
गौरतलब है कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.