All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेलवे ने किया तगड़ा जुगाड़, दशहरा-दीवाली पर आसानी से मिलेगी सीट, यूपी, बंगाल, राजस्‍थान और पंजाब को होगा बड़ा फायदा

Indian Railways: दशहरा-दीवाली जैसे त्‍योहारों पर यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए भारतीय रेलवे कई इंतजाम करता है. कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं और बहुत सी ट्रेनों में कोचों की संख्‍या भी बढ़ाई जाती है.

नई दिल्‍ली. फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अब लंबी दूरी की 30 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्‍त डिब्‍बे लगाने का फैसला किया है. ट्रेनों में डिब्‍बों की संख्‍या बढ़ने से यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा और उन्‍हें घर त्‍योहार पर घर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी. जिन ट्रेनों में डिब्‍बे बढ़ाने का फैसला लिया गया है, वे दिल्‍ली, पंजाब, राजस्‍थान, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में आती-जाती हैं.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी, राजस्थान में भी बढ़े रेट, नई कीमतें जारी

नॉर्थ ईस्‍टर्न रेलवे (North Eastern Railways) ने डिब्‍बों की संख्‍या बढ़ाई है. ट्रेनों में अतिरिक्‍त जनरल, शयनयान और एसी कोच जोड़ने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 22471 / 22472, बीकानेर – दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01.10.23 से 30.10.23 तक तथा दिल्ली सराय काले खां से दिनांक 03.10.23 से 01.11.23 तक 2 द्वितीय शयनयान और 1 साधारण श्रेणी का डिब्‍बा जोड़ा जाएगा. गाड़ी संख्या 20473 / 20474, दिल्ली सराय – उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से दिनांक 01.10.23 से 30.10.23 तक तथा उदयपुर सिटी से 02.10.23 से 31.10.23 तक 2 शयनयान साधारण एवं 1 जनरल डिब्‍बा जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ेंएक ही वेबसाइट पर लें सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी, कौन-सी स्‍कीम है आपके लिए, ये भी चुटकियों में करें पता

इन ट्रेनों में भी लगेंगे अतिरिक्‍त डिब्‍बे
गाड़ी संख्या 22475 / 22476, हिसार- कोयम्बटूर – हिसार ट्रेन में हिसार से दिनांक 04.10.23 से 25.10.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी का कोच लगेगा. ट्रेन नंबर 14707/14708, बीकानेर – दादर – बीकानेर ट्रेन में भी 01.10.23 से 31.10.23 3 सेकेंड क्‍लास स्‍लीपर कोच जोड़े जाएंगे. गाड़ी संख्या 12495 / 12496, बीकानेर- कोलकाता- बीकानेर में 05.10.23 से 26.10.23 1 थर्ड एसी श्रेणी का अतिरिक्‍त डिब्‍बा लगाया जाएगा. 20471 / 20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर ट्रेन में भी 01.10.23 से 29.1.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है. 22473 / 22474, बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस – बीकानेर ट्रेन में 02.10.23 से 30.10.23 तक 1 थर्ड क्‍लास एसी कोच लगाया जाएगा.

19613 / 19612 अजमेर- अमृतसर-अजमेर ट्रेन में 2.10.23 से 28.10.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई व्‍यवस्‍था की जा रही है. इसी तरह 19611/19614, अजमेर- अमृतसर-अजमेर ट्रेन में भी 02.10.23 से 1 थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा. 14804 / 14803, साबरमती – जैसलमेर- साबरमती ट्रेन में 1.10.23 से 31.10.23 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्‍बे लगाएं जाएंगे.

ये भी पढ़ेंमहंगा हुआ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर, 209 रुपये तक की बढ़ोतरी, जानिए अब कितना हो गया भाव

इन गाड़ियों में भी जोड़े जाएंगे एक्‍सट्रा कोच
14819 / 14820, जोधपुर – साबरमती – जोधपुर, 19608 / 19607, मदार- कोलकाता – मदार एक्सप्रेस, 19601 / 19602, उदयपुर सिटी – न्यूजलपाईगुडी – उदयपुर सिटी, 20487 / 20488, बाडमेर – दिल्ली – बाडमेर, 20489 / 20490, बाडमेर- मथुरा- बाडमेर, 12065 / 12066, अजमेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर जन शताब्दी, 14807 / 14808, भगत की कोठी– दादर- भगत की कोठी, 19666 / 19665, उदयपुर सिटी – खजुराहो – उदयपुर सिटी, 14701/14702, श्रीगंगानगर – बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर, 20483 / 20484, भगत की कोठी – दादर – भगत की कोठी, 14866 / 14865, जोधपुर – वाराणसी सिटी – जोधपुर, 14854 / 14853, जोधपुर वाराणसी सिटी – जोधपुर, 14864 / 14863, जोधपुर – वाराणसी सिटी – जोधपुर, 19701/19702, जयपुर – दिल्ली कैंट- जयपुर, 20409 / 20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा – दिल्ली कैंट, 14806 / 14805, बाडमेर- यशवन्तपुर – बाडमेर, 14801 / 14802, जोधपुर – इंदौर – जोधपुर और गाड़ी संख्या 12465 / 12466, इंदौर – भगत की कोठी – इंदौर ट्रेन में भी अतिरिक्‍त कोच अस्‍थाई रूप से जोड़े जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top