FD Interest Rates- भारत में बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर कम ब्याज देते हैं. वहीं, छोटे बैंक ज्यादा. फिर भी देश में स्मॉल बैंकों के मुकाबले एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बैंकों की एफडी में लोग ज्यादा निवेश करते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) में किसी तरह का परिवर्तन नहीं करने का फैसला लिया गया है. रेपो रेट में आखिरी बार फरवरी 2023 में बढ़ोतरी की गई थी. केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में वृद्धि न किए जाने से फिलहाल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में भी बड़ा इजाफा होने की संभावना नहीं है. लेकिन, अब भी आपके पास एफडी पर मोटा ब्याज पाने का मौका है. स्मॉल फाइनेंस सेक्टर के फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी ( fincare small finance bank FD Rates) कराकर आप 9.15 फीसदी तक सालाना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर दिया जा रहा ब्याज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी (HDFC Bank) जैसे बड़े बैंकों ने काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें– Retirement में न आए पैसों की किल्लत, हर महीने मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन, ऐसे करें निवेश
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक 2 करोड़ रुपये से कम राशि की फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर आम ग्राहक को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 3 फीसदी से 8.51 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 3.60 फीसदी से लेकर 9.15 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें– चुनावी दंगल और पुरानी पेंशन.., क्यों मचा है हल्ला? समझिए OPS और NPS में 10 बड़े अंतर
ये हैं FD की ब्याज दरें
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 से 14 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी, 15 दिनों से 30 दिनों के बीच पूरी होने वाले एफडी पर 4.50 प्रतिशत और 31 दिन से 45 दिन की अवधि में पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी की सालाना दर से ब्याज दे रहा है. 46 दिन से 90 दिन की अवधि वाली एफडी पर ग्राहकों को 5.25 फीसदी, 91 से 180 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर 5.75 फीसदी और 181 से 365 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें– Yes Bank ने FD पर रिवाइज किया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
इसी तरह बैंक 30 महीने और एक दिन से 999 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 8 फीसदी ब्याज दे रहा है. 36 महीने और एक दिन से लेकर 42 महीने के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 8.51 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 42 महीने और एक दिन से 59 महीने के बीच मैच्योर होने वाली बैंक एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को आम ग्राहक की तुलना में सभी अवधियों वाली एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है.