All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Israel Hamas War: हमास के ठिकानों पर चुन-चुनकर हमले कर रहा इजरायल, ड्रोन वीडियो में दिखी तबाही

Israel Hamas War News: इजरायल और हमास के बीच जारी ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,400 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं. इजरायल में लगभग 900 लोगों के, जबकि फिलिस्तीन में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. उधर हमास ने इजरायल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें – Hamas के खिलाफ Israel को मिला अमेरिका का साथ, अपना बेहद शक्तिशाली नौसेना बेड़ा भेजेगा US

गाजा. इजरायल पर हमास के हमले के हमले के बाद इजरायली सेना अब उसके ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है. इसी कड़ी में इजरायल रक्षा बलों ने सोमवार शाम इन ठिकानों पर हवाई हमलों का वीडियो जारी किया है. सोशल मीडिया पर जारी 14 सेकंड के फुटेज में आवासीय कॉलोनियों पर एक के बाद एक कई मिसाइल हमले देखे जा सकते हैं. गजा पट्टी पर हुए कम से कम छह धमाकों के बाद गहरे भूरे धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को ढक दिया.

इसके बाद कैमरा पैन और ज़ूम करके सुलगते हुए कंक्रीट के गोले दिखाने लगता है, जो कभी घर और अपार्टमेंट ब्लॉक्स हुआ करते थे. ऐसा प्रतीत होता है कि यह पूरा इलाका बिल्कुल समतल कर दिया गया है. इस दौरान वहां बिल्कुल कोई हलचल नहीं दिखती.

ये भी पढ़ें – Hamas Big Disclosure: इजरायल पर हमले के बीच हमास ने चली शातिर चाल, रणनीति पर हुआ बड़ा खुलासा

उधर हमास ने सोमवार को कहा कि उसने इजरायली हवाई हमलों के जवाब में इजरायल के दक्षिणी शहर अशदोद और अश्कलोन की ओर 120 रॉकेट दागे. इजरायली आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, गाजा के ठीक उत्तर में स्थि अश्कलोन में चार लोग घायल हो गए, जबकि अशदोद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें – गुस्साई भीड़ ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की गाड़ी पर किया हमला, तोड़ दिए शीशे, देखें VIDEO

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,400 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं. इजरायल में लगभग 900 लोगों के, जबकि फिलिस्तीन में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. उधर हमास ने इजरायल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इस ताज़ा संघर्ष के चलते अब तक 1.23 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top