All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup 2023: शुभमन गिल हॉस्पिटल में भर्ती, भारत-पाकिस्तान मैच में भी खेलेंगे या नहीं? जानें अपडेट

Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल डेंगू के कारण विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे. वो अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर हो गए हैं. इस बीच, उनके हेल्थ को लेकर अपडेट आया है कि उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल पाएंगे या नहीं? इसे लेकर भी जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ेंWorld Cup Points Table: भारत ने जीत के साथ लगाई बड़ी छलांग, पर अब भी पाकिस्तान से पीछे, देखें कौन है टॉप-5 में

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया है और उन्हें सोमवार को ही चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी वजह से वो अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर (बुधवार) को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आए हैं. गिल दूसरा वनडे भी नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना भी बेहद कम है कि वो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी खेलें.

शुभमन गिल बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का ओपनिंग मैच भी नहीं खेले थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल के प्लेटलेट काउंट कुछ समय से कम है. इसी वजह से वो टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आए हैं, जहां भारत को अफगानिस्तान से विश्व कप का दूसरा मुकाबला खेलना है.

ये भी पढ़ेंIND vs AUS: भारत का प्लेइंग-11 फाइनल! 2 स्पॉट को लेकर खींचतान, हार्दिक के रोल पर रोहित का बड़ा बयान

टीम मैनेजमेंट को गिल के संबंध में सलाह दी गई है कि प्लेटलेट काउंट कम होने पर उड़ान भरने से बचें. इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर पुष्टि की थी कि गिल दिल्ली मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि टीम मैनेजमेंट को अभी भी उम्मीद है कि गिल फिट हो जाएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन, ये मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.

वैसे, गिल का अहमदाबाद में रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने टी20 की पहली सेंचुरी अहमदाबाद में ही मारी थी. गिल ने इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए टी20 मैच में नाबाद 126 रन ठोके थे. वहीं, आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अहमदाबाद में काफी रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंAsian Games 2023: भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड, पेरिस ओलिंपिक का रास्ता साफ, पाकिस्तान के हाथ खाली…

सूत्रों का कहना है कि अगर गिल की हालत में सुधार होता है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है और वह होटल में लौट सकते हैं. अगर उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है, तो वह टीम में फिर से शामिल होने के लिए सीधे अहमदाबाद भी जा सकते हैं. हालांकि, ये अभी पक्का नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top