अगर आपका डेबिट यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) खो गया या फिर चोरी हो गया तो भी आपको नया कार्ड जारी कराने के लिए बैंक को एक कार्ड रिप्लेसिंग फीस (Card Replacement Charges) चुकानी होगी. अब सवाल ये है कि आखिर कार्ड को रिप्लेस करने के लिए कौन सा बैंक कितने रुपये लेता है.
बहुत सारे बैंक आपको डेबिट कार्ड (Debit Card) पर कई तरह के चार्ज (Charges) लगाते हैं. आम तौर पर यह चार्ज दूसरे साल से लगने शुरू होते हैं. आप पर कौन-कौन से चार्ज (Debit Card Charges) लगेंगे और कितने लगेंगे, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा कार्ड लिया हुआ है. यहां तक कि अगर आपका डेबिट यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) खो गया या फिर चोरी हो गया तो भी आपको नया कार्ड जारी कराने के लिए बैंक को एक कार्ड रिप्लेसिंग फीस (Card Replacement Charges) चुकानी होगी. अब सवाल ये है कि आखिर कार्ड को रिप्लेस करने के लिए कौन सा बैंक कितने रुपये लेता है. आइए जानते हैं 5 बड़े बैंकों के चार्ज, जो डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर ग्राहकों पर लगता है.
ये भी पढ़ें– SBI Life Q2 Result: सितंबर तिमाही में लगभग स्थिर रहा बीमा कंपनी का प्रॉफिट, 22 प्रतिशत बढ़ी एसबीआई कार्ड की कुल आय
1- State Bank of India (SBI)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में आपको कार्ड रिप्लेस कराने पर कुछ चार्ज चुकाना पड़ता है. यह चार्ज 300 रुपये होता है और उस पर आपको 18 फीसदी जीएसटी अलग से चुकानी पड़ती है. इस तरह आपको कार्ड बदलवाने पर 350 रुपये से भी अधिक चुकाने होते हैं.
2- HDFC Bank
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और अपना एटीएम या डेबिट कार्ड बदलवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 200 रुपये रिप्लेसमेंट फीस के तौर पर चुकाने होंगे. वहीं इस पर आपकी जीएसटी अलग से देनी होगी. बैंक की तरफ से हर कार्ड की रिप्लेसमेंट फीस भले ही एक ही है, लेकिन उस पर लगने वाला एनुअल चार्ज अलग-अलग होता है.
ये भी पढ़ें– नहीं पता Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? घर बैठे झटपट यूं करें पता
3- ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कार्ड रिप्लेस करने की फीस 200 रुपये ली जाती है. वहीं इस पर आपको 18 फीसदी जीएसटी अलग से चुकानी होती है. तो आपको करीब 236 रुपये चुकाने होंगे, तब जाकर आपको नया आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड मिलेगा.
4- Canara Bank
केनरा बैंक में कार्ड रिप्लेस कराने की फीस 150 रुपये है. तो अगर आपका कार्ड खोता है या चोरी होता है और आप दूसरा कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको ये 150 रुपये रिप्लेसमेंट फीस के तौर पर चुकाने होंगे और साथ ही 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान भी करना होगा.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays: फेस्टिव सीजन में छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
5- Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक में डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की फीस लगती है. यह फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कौन सा कार्ड है, उसी हिसाब से उस पर फीस लगती है. इसके अलावा आपको जीएसटी भी चुकानी होती है.