All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

रूस में इजरायल विरोधी दंगा, दागेस्तान में बंद किया गया एयरपोर्ट, क्रेमलिन ने ‘बाहरी ताकतों’ को ठहराया जिम्मेदार

Russia Airport Riots: मखछकला मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल क्षेत्र दागेस्तान की राजधानी है. दागेस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. मंत्रालय ने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी और आम नागरिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– अमेरिका के लिए घातक साबित होंगे ट्रंप…. खूब बरसीं निक्की हेली, कहा- US को सही कैप्टन की जरूरत

मॉस्को. रूस ने सोमवार को इजरायल विरोधी दंगे के लिए ‘बाहरी हस्तक्षेप’ को जिम्मेदार ठहराया, जिसकी वजह से दागेस्तान में एक हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. भीड़ द्वारा दक्षिणी रूसी क्षेत्र की राजधानी में एक हवाई अड्डे पर हमले के बाद, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, “यह सर्वविदित और स्पष्ट है कि मखछकला हवाई अड्डे पर रविवार की घटनाएं काफी हद तक बाहरी हस्तक्षेप का परिणाम हैं.”

यह बताए बिना कि क्रेमलिन का मानना ​​​​है कि हिंसा को किसने या क्यों अंजाम दिया, प्रवक्ता ने उत्तरी काकेशस में मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में लोगों को उत्तेजित करने के लिए गाजा में पीड़ा की व्यापक रूप से देखी गई तस्वीरों का इस्तेमाल किया था. रूस के गृह मंत्रालय ने कहा कि इजरायल से एक विमान के आने के तुरंत बाद सैकड़ों इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने मखछकला में हवाई अड्डे पर धावा बोल दिया, जिसके बाद 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें– अमेरिका में Meta पर मुकदमा दर्ज, बच्चों को Facebook पर लाइक्स की लत लगाने का आरोप

इस बीच, दिमित्री पेसकोव ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रक्षा मंत्री और जासूस प्रमुखों सहित अपने शीर्ष सलाहकारों के साथ एक बैठक करने वाले थे, जिसमें ‘रूसी समाज को विभाजित करने के लिए मध्य पूर्व में घटनाओं का उपयोग करने के पश्चिम के प्रयासों” पर चर्चा की जाएगी.

रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक, रूस के दागेस्तान क्षेत्र में मुख्य हवाई अड्डे पर रविवार को सैकड़ों लोगों ने इजरायल के तेल अवीव से यात्रियों के पहुंचने के विरोध में विमान उतरने के स्थान पर प्रदर्शन किया और यहूदी विरोधी नारे लगाए. रूसी मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, भीड़ ने रूसी एयरलाइन ‘रेड विंग्स’ के विमान को घेर लिया.

ये भी पढ़ें– Israel-Hamas War: बराक ओबामा ने नेतन्याहू को किया सावधान, बोले- गाजा में इजरायल की इन हरकतों से होगा नुकसान

अधिकारियों ने मखछकला में स्थित हवाई अड्डे को बंद कर दिया और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. मखछकला मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल क्षेत्र दागेस्तान की राजधानी है. दागेस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. मंत्रालय ने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी और आम नागरिक शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top