All for Joomla All for Webmasters
वित्त

IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को दिए नए निर्देश, अब पॉलिसी में लिखने होंगे आसान शब्द, ग्राहकों को होगा फायदा

insurance

बीमा रेगुलेटर IRDAI ने बीमा कंपनियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. इनके तहत बीमा पॉलिसी की सभी मोटी जानकारी सिंगल पेज में देनी होगी. IRDAI की तरफ से बनाए ये नए नियम 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे. IRDAI का मानना है कि बीमा पॉलिसी की नियम-शर्तें साफ और सरल भाषा में होने से उसे समझना आसान होता है.

बीमा रेगुलेटर IRDAI ने बीमा कंपनियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. इनके तहत बीमा पॉलिसी की सभी मोटी जानकारी सिंगल पेज में देनी होगी. IRDAI की तरफ से बनाए ये नए नियम 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे. IRDAI का मानना है कि बीमा पॉलिसी की नियम-शर्तें साफ और सरल भाषा में होने से उसे समझना आसान होता है. अभी बीमा कंपनियां जो जानकारी देती हैं, वह काफी बिखरी हुई और कानूनी भाषा में होती है.

ये भी पढ़ें– कर लीजिए शादी! मिलते हैं कई वित्तीय फायदे, बच सकता है इनकम टैक्स

नियम-शर्तें हों आसान भाषा में

IRDAI के अनुसार यह जरूरी है कि एक पॉलिसीहोल्डर अपनी उस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझ सके, जिसे उसने खरीदा है. एक पॉलिसी डॉक्युमेंट में बहुत सारी लीगल बातें होती हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि वह दस्तावेज आसान भाषा में हो और साथ ही जरूरी जानकारी मुहैया कराता हो.

ये भी पढ़ें– 2047 तक विकसित देश बन जाएगा भारत, जानिए कितनी हो जाएगी आपकी इनकम!

नियामक को मिल रही थीं काफी शिकायतें

बीमा रेगुलेटर IRDAI ने यह फैसला यूं ही नहीं लिया है. नियामक को कई शिकायतें आ रही थीं और उनकी संख्या भी बढ़ती ही जा रही थी. इन शिकायतों में नियामक ने पाया कि इंश्योरेंस कंपनी और पॉलिसीहोल्डर के बीच कई कनफ्यूजन हैं. यही वजह है कि पॉलिसी की जानकारी को आसान भाषा में देने के लिए कहा गया है. यह रिवाइज्ड कस्टमर इनफॉर्मेशन शीट यानी सीआईएस (CIS) को 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले इन पेंशनर्स की हुई मौज, राज्य सरकार बढ़ाएगी पेंशन, बेटियों को मिलेंगे पूरे ₹25,000

स्थानीय भाषा में भी देनी होगी पॉलिसी!

निर्देशों के तहत इंश्योरेंस कंपनी, बिचौलिए और एजेंट्स को कस्टमर इनफॉर्मेशन शीट सभी पॉलिसीहोल्डर्स को भेजनी  होगी और उनके फिजिटल या डिजिटल स्वीकृति लेनी होगी. साथ ही इस शीट को स्थानीय भाषा में भी मुहैया कराना होगा, अगर ग्राहक अपनी भाषा में पॉलिसी की मांग करता है. सीआईएस का न्यूनतम फॉन्ट साइज 12 और फॉन्ट स्टाइल एरियल होना चाहिए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top