All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बगैर रिस्‍क कुछ सालों में तैयार हो जाएगा मोटा फंड, बस FD कराते समय आजमानी होगी ये आसान सी ट्रिक

वेल्‍थ क्रिएशन की बात आती है तो अक्‍सर लोग म्‍यूचुअल फंड्स की बात करते हैं. लेकिन आप चाहें तो Fixed Deposit यानी FD के जरिए भी अच्‍छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं. एफडी को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है. इसमें जो भी पैसा आप निवेश करते हैं, आपको पता होता है कि आपको इस पर कितने फीसदी का रिटर्न मिलेगा. FD से मोटा फंड बनाने के लिए आपको एक खास ट्रिक अपनानी होगी. 

ये भी पढ़ें– 750 दिन की FD पर 9.21% तक ब्याज, यह बैंक लेकर आया तगड़ा ऑफर

हम बात कर रहे हैं FD Laddering Technique की. ये ऐसी तकनीक है जिसके जरिए आप 10 से 15 सालों में अच्‍छा खासा वेल्‍थ बना सकते हैं. एफडी लैडरिंग तकनीक में सारी रकम को एक साथ फिक्‍स नहीं किया जाता, बल्कि इसे अलग-अलग अवधि की कई एफडी बनाकर निवेश किया जाता है. उदाहरण के लिए आपके पास 5 लाख रुपए हैं. ऐसे में आप 5 लाख रुपए की एफडी न बनवाकर इसकी 1-1 लाख की 5 एफडी बनवाएं और इसे 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए फिक्‍स कर दें. 

ऐसे बनेगा मोटा पैसा

Laddering Technique के जरिए जब आप निवेश करते हैं तो हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर होती है. मान लीजिए आपने 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए पैसा फिक्‍स किया. ऐसे में आपकी 5 एफडी हो गईं. पहली एफडी 1 साल पर मैच्‍योर होगी. इस एफडी पर जो भी ब्‍याज मिला, आप उस ब्‍याज समेत पूरी रकम को फिर से अगले 5 सालों के लिए फिक्‍स करवा दें.

ये भी पढ़ें– कर लीजिए शादी! मिलते हैं कई वित्तीय फायदे, बच सकता है इनकम टैक्स

दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी. इस तरह एक-एक करके हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर होगी. आपको सबके साथ यही करना है. हर एफडी के मैच्‍योर होने पर अगले 5 सालों के लिए इसकी फिर से एफडी करवाते जाना है. इस तरह आप हर साल एफडी को ब्‍याज समेत बढ़ी हुई रकम के साथ फिक्‍स करवाएंगे और फिर उस पूरी रकम पर ब्‍याज बनेगा. इस तरह आप इसके जरिए काफी मुनाफा कमा सकते हैं. 

बुजुर्गों के लिए काफी फायदेमंद है Laddering Technique 

Laddering Technique बुजुर्गों और रिटायर्ड लोगों के लिए काफी फायदेमंद तकनीक मानी जाती है. उनको जो भी पैसा रिटायरमेंट पर मिलता है, वो उसे लैडरिंग के जरिए कई एफडी में निवेश करें.

ये भी पढ़ें– IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को दिए नए निर्देश, अब पॉलिसी में लिखने होंगे आसान शब्द, ग्राहकों को होगा फायदा

मैच्‍योर होने पर वे इसके ब्‍याज को रखकर अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं और बाकी रकम को फिर से एफडी में निवेश कर सकते हैं. इससे उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध रहेगी, साथ ही उनकी जमा की हुई रकम पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top