PPF Investment: नौकरी-पेशा लोगों में पीपीएफ एकबेहद लोकप्रिय स्कीम है. पीपीएफ में पैसे जमाकर बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– क्या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट भारत में सबसे लोकप्रिय रिटायरमेंट ऑप्शन बन गया है? | Explained
नई दिल्ली. करोड़पति बनना मिडिल क्लास के लिए एक सपने जैसा होता है. अगर आप इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो निवेश करना सबसे अच्छा तरीका है. लॉन्ग टर्म का निवेश आपको आसानी से करोड़पति बना सकता है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो जल्द से जल्द निवेश शुरू कर दें. आप जितने लंबे समय तक निवेश करेंगे, आपको उतना ही बेहतर रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में जो आपको 25 साल में गारंटीशुदा करोड़पति बना सकती है.
हम बात कर रहे हैं देश की सबसे पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की. इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और उस पर ब्याज भी बेहतरीन मिलता है. पीपीएफ पॉपुलर स्कीम इसलिए है क्योंकि इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है. यह सरकार की EEE स्कीम में शुमार होती है. EEE का मतलब है Exempt. हर साल डिपॉजिट पर टैक्स छूट दावा करने का विकल्प होता है. हर साल मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. अकाउंट मैच्योर होने पर पूरी रकम टैक्स फ्री रहेगी.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: त्योहार पर उपहार! विस चुनाव के बीच इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी
PPF में कितना निवेश कर सकते हैं
इस स्कीम के तहत सालाना आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट को मैच्योर होने में 15 साल का समय लगता है.
PPF पर कितना ब्याज मिलता है?
बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट मुकाबले पीपीएफ में ज्यादा ब्याज मिलता है. यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 से 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रही है.
PPF में कितने साल तक निवेश कर सकते हैं?
पीपीएफ अकाउंट कोई भी भारतीय खुलवा सकता है. पीपीएफ स्कीम में 15 साल तक के लिए निवेश करना होता है. अगर आप मैच्योरिटी के बाद भी इसे जारी रखना चाहते हैं, तो फिर ऐसी स्थिति में पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं.
समझें गणित
पीपीएफ स्कीम में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमाकर करोड़पति बन सकते हैं. फॉर्मूला बेहद आसान है. केवल 411 रुपये रोजाना यानी सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर 25 साल में मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के आधार पर 1.3 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.