All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: लगातार दूसरे सेशन में बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, करीब 2 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की असेट

Stock Market

Share market: बीएसई सेंसेक्स आज लगातार दूसरे सत्र में ऊपर चढ़कर बंद हुआ. निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें– Stocks to Watch Today: बाजार खुलते ही इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट

Sensex Today: सामान्य तौर पर पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू मार्केट के बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स शुक्रवार, 3 नवंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में ऊंचे स्तर पर बंद हुए. निवेशकों में यह उम्मीद जगी है कि मोनेटरी पॉलिसी अब इससे अधिक सख्त नहीं होगी.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपीय सेंट्रल बैंक सहित दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने इस महीने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे यह उम्मीद जगी है कि ब्याज दरों में अब और अधिक बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

मौद्रिक सख्ती के संभावित अंत को लेकर आशावाद के अलावा, हालिया सुधार के बाद कुछ मूल्यांकन आराम के कारण घरेलू बाजार में भी खरीदारी देखी जा रही है.

निफ्टी 50 अक्टूबर में लगभग 3% गिर गया और BOBCAPS की एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 50 फॉरवर्ड पी/ई (मूल्य-से-आय अनुपात) अब अपने पिछले पांच साल के औसत से नीचे है, जो सीमित गिरावट का संकेत देता है.

निफ्टी 50 आज 19,133.25 के पिछले बंद के मुकाबले 19,241 पर खुला और अपने इंट्राडे हाई और लो क्रमशः 19,276.25 और 19,210.90 को छुआ. निफ्टी 50 आज 97 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 19,230.60 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स आज 64,080.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 64,444.90 पर खुला और अपने इंट्राडे हाई और लो क्रमशः 64,535.19 और 64,275.39 को छुआ. अंत में सेंसेक्स 283 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 64,363.78 पर बंद हुआ.

डीएलएफ, ज़ोमैटो, श्रीराम फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, ओबेरॉय रियल्टी और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स सहित 180 से अधिक स्टॉक बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग 313.2 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग 315.2 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों की असेट में एक ही सत्र में 2 लाख करोड़ से अधिक का इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें–Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आई गिरावट, 4 पैसे गिरकर खुला रुपया

पश्चिम एशिया में तनाव को लेकर चिंताएं कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी गई. शाम करीब सवा चार बजे ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 86.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक रुपया 3 पैसे गिरकर 83.28 प्रति रुपये पर आ गया.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स

निफ्टी 50 इंडेक्स में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (5.34 फीसदी ऊपर), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (2.67 फीसदी ऊपर) और आयशर मोटर्स (2.63 फीसदी ऊपर) के शेयर शीर्ष पर रहे.

निफ्टी 50 इंडेक्स पर 36 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स

बजाज फिनसर्व (2.83% नीचे), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (1.30% नीचे) और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (1.25% नीचे) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में शीर्ष हारने वालों के रूप में समाप्त हुए.

सेक्टोरल सूचकांक

एनएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, निफ्टी रियल्टी 2.54% उछला.

ये भी पढ़ें–दुनिया पर छा रहा हरियाणा की इस व्हिस्की का नशा, एक महीने में दोगुनी हुई शेयर की कीमत

निफ्टी मीडिया (1.38 फीसदी ऊपर), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.22 फीसदी ऊपर), ऑयल एंड गैस (0.77 फीसदी ऊपर) और हेल्थकेयर (0.75 फीसदी ऊपर) महत्वपूर्ण बढ़त के साथ बंद हुए.

निफ्टी बैंक 0.70 फीसदी बढ़कर 43,318.25 पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top