All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Property In Noida: आज 1306 फ्लैटों का निकाला जाएगा ड्रॉ, 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी स्कीम

flats

नई दिल्ली: ग्रेनो अथॉरिटी के सिंगल स्टोरी भवनों और फ्लैटों की स्कीम के आवेदकों का ड्रॉ बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 77 सिंगल स्टोरी भवनों के लिए लगभग 2022 आवेदकों के बीच ड्रॉ कराया गया। आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई।

ये भी पढ़ें– DDA Diwali Scheme 2023: दिल्ली में बिक्री के लिए 24,000 से फ्लैट Ready, जानें – कहां पर हैं ये फ्लैट?

जिन आवेदकों को आशियाना मिला, उनका दिवाली पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के लिए सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान से प्राधिकरण को 50 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी होगी। आज यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों का ड्रॉ निकाला जाएगा।

10 जुलाई को निकाली थी स्कीम

बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक इसके तहत आवेदन मांगे गए थे।

ये भी पढ़ें– Air India पर बड़ी कार्रवाई, लग गया 10 लाख का जुर्माना, जानें क्या है कारण?

दो चरणों में इनका ड्रॉ कराया जा रहा है। ड्रा के पहले दिन सेक्टर ज्यू टू व थ्री के 77 सिंगल स्टोरी भवनों का ड्रॉ कराया गया। इनमें 9 भवन किसानों को, 8 भवन उद्यमियों को, 3 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के आवंटियों को और दो भवन दिव्यांगों को आवंटित किए गए।

77 लोगों को मिला आशियाना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिवाली से पहले फ्लैट और घर के लिए आवेदन करने वालों के घरों की खुशियां बढ़ गई हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से सिंगल स्टोरी भवनों और फ्लैटों की स्कीम के आवेदकों का ड्रा बुधवार से शुरू कर दिया गया।

ये भी पढ़ें– 13 नवंबर से लागू हो रही है दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम? सुप्रीम कोर्ट से आदेश बाद दिल्ली सरकार ने बताया ताजा अपडेट

पहले दिन 77 सिंगल स्टोरी भवनों के लिए लगभग 2022 आवेदकों के बीच ड्रा कराया गया। आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई। जिन आवेदकों को ड्रा में नाम आ गया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top