All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DDA Diwali Scheme 2023: दिल्ली में बिक्री के लिए 24,000 से फ्लैट Ready, जानें – कहां पर हैं ये फ्लैट?

DDA Diwali Scheme 2023: दिवाली के मौके पर दिल्ली विकास प्राधिकरण सस्ते फ्लैट्स का ऑफर लेकर आय़ा है. यह स्कीम जल्द ही लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें– 13 नवंबर से लागू हो रही है दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम? सुप्रीम कोर्ट से आदेश बाद दिल्ली सरकार ने बताया ताजा अपडेट

DDA Diwali Scheme 2023: दिवाली के आसपास त्योहारी सीजन को देखते हुए, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अलग-अलग कैटेगरीज में 30,000 से अधिक अपार्टमेंट की पेशकश करने वाली एक आवासीय स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इनमें पेंटहाउस, SHIG (Super Income Group) फ्लैट और द्वारका, नरेला, वसंत कुंज जैसे स्थानों में फैले अधिक किफायती विकल्प शामिल हैं. NDTV के हवाले से यह कहा गया है.

कहां पर हैं DDA फ्लैट्स?

रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपार्टमेंट्स निम्न एरिया में स्थित हैं:

नरेला

द्वारका

सेक्टर 19बी

द्वारका सेक्टर-14

वसंत कुंज

लोकनायक पुरम

द्वारका सेक्टर 19बी और लोकनायक पुरम में, फ्लैटों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), मध्यम-आय समूह (MIG), और सुपर हाई-इनकम ग्रुप (SHIG) के रूप में बांटा गया गया है.

ये भी पढ़ें– Air India पर बड़ी कार्रवाई, लग गया 10 लाख का जुर्माना, जानें क्या है कारण?

उदाहरण के लिए, कथित तौर पर, द्वारका सेक्टर 19बी में 700 से अधिक EWS फ्लैट, 900 MIG फ्लैट, 170 SHIG फ्लैट और 14 पेंटहाउस हैं. नरेला EWS, MIG और HIG कैटेगरीज में पर्याप्त संख्या में फ्लैट पेश करता है.

इन फ्लैट्स की कीमत क्या होगी?

फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग कैटेगरीज में अलग-अलग हो सकती है:

• EWS फ्लैट: 11 लाख से 14 लाख

• LIG फ्लैट: 14 लाख से 30 लाख

• MIG फ्लैट: लगभग 1 करोड़ से शुरू

• HIG फ्लैट: लगभग 2.5 करोड़

• SHIG फ्लैट्स: शुरुआती कीमत लगभग 3 करोड़

कब मिलेगा पजेशन?

NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल 24,000 फ्लैट कब्जे के लिए तैयार हैं, बाकी 8,500 अगले छह महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

DDA हाउसिंग स्कीम के लिए कैसे करें अप्लाई?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं.

पर्सनल डीटेल्स के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

ये भी पढ़ें– बढ़ती महंगाई के बीच दिवाली से पहले सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 27.50 रुपये किलो के भाव बेच रही है ‘भारत आटा’

आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

फॉर्म पूरा करने और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का पेमेंट करें.

एक बार पेमेंट हो जाने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन संख्या नोट कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top