Sahara Refund: सहारा के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के निधन के बाद से कंपनी के निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठा रहा है कि उनके फंसे पैसों का क्या होगा. हम आपको बता दें कि सहारा प्रमुख की मृत्यु के बाद भी सहारा सोसायटी के निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा. अगर आपने भी सहारा की चार सोसाइटी में पैसे लगाए हैं तो आप सरकार द्वारा लॉन्च की गई सीआरसीएस-सहारा रिफंड (CRCS-Sahara Refund Portal) में खुद को रजिस्टर करके अपने रिफंड को क्लेम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Card यूजर्स को सरकार का अलर्ट! आज ही ऑनलाइन करें ये काम, वरना उठाएंगे नुकसान
यह लोग रिफंड के लिए कर सकते हैं अप्लाई-
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में केंद्र सरकार ने सहारा सोसाइटी के डिपॉजिटर्स के लिए CRCS-Sahara Refund Portal लॉन्च किया था. यह सोसाइटी है सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद.
सहारा रिफंड पोर्टल में रिफंड के लिए इस तरह करें अप्लाई-
अगर आप भी ऊपर बताई गई चार सोसायटी में से किसी एक के निवेशक हैं तो आप केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए https://mocrefund.crcs.gov.in पर विजिट करना होगा.
यहां आपको पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
इसमें 12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर, आधार का आखिरी चार नंबर आदि दर्ज करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान-गुजरात में महंगा हुआ पेट्रोल, बिहार में गिरे दाम, नए रेट जारी
फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना भी आवश्यक है.
रिफंड के लिए क्लेम करते वक्त ध्यान रखें की मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए.
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा.
इस दर्ज करने के बाद आपको एक फोटो अपलोड करनी होगी.
इसके साथ पैन की कॉपी को भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
कब तक मिल जाएगा पैसा
गौरतलब है कि निवेशकों के द्वारा अपलोड की गई जानकारी को अच्छी तरीके से वेरीफाई किया जाएगा. इस काम में 30 दिन का वक्त लग सकता है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद CRCS अगले 15 दिन के अंदर आधार से लिंक बैंक अकाउंट में रिफंड भेजने के प्रोसेस को शुरू कर देगा. ऐसे में रिफंड क्लेम करने के बाद पैसे मिलने तक में कुल 45 दिन का वक्त लग जाता है.
क्लेम के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर
आधार नंबर
ये भी पढ़ें– 24,000 करोड़ की सरकारी स्कीम लॉन्च, PM मोदी ने किसके लिए शुरू की PM Janman योजना, जानें- यहां
पैन नंबर
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
फोटो