All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card यूजर्स को सरकार का अलर्ट! आज ही ऑनलाइन करें ये काम, वरना उठाएंगे नुकसान

Aadhaar Card

आधार कार्ड का इस्तेमाल आज के वक्त हर जगह किया जा रहा है। सिम कार्ड से लेकर हर छोटे बड़े कामकाज में आधार जरूरी होता है। ऐसे में आधार की सेफ्टी जरूरी हो जाती है, क्योंकि आधार के गलत इस्तेमाल की संभावना बढ़ रही है। आधार के जरिए बड़े बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– 24,000 करोड़ की सरकारी स्कीम लॉन्च, PM मोदी ने किसके लिए शुरू की PM Janman योजना, जानें- यहां

इसे लेकर केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसे सभी आधार कार्ड यूजर को मान लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल सरकार की तरफ से यूजर्स को मास्क आधार इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में सबसे पहला सवाल उठता है कि आखिर मास्क आधार कार्ड क्या है?

क्या है मास्क आधार कार्ड

यह एक 12 डिजिट का आईडी नंबर है। इसे बिना किसी जोखिक मे किसी के साथ भी साझा किया जा सकता है। मास्क आधार किसी यूजर की पर्सनल डिटेल को उजागर नहीं करता है।

इसमें आधार की शुरुआती 8 डिजिट हाइड रहती हैं। केवल आखिरी की 4 डिजिट ही दिखती हैं। इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सभी जगह मान्य है। इससे फ्रॉड की संभावना बेहद कम हो जाती है। इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान-गुजरात में महंगा हुआ पेट्रोल, बिहार में गिरे दाम, नए रेट जारी

कैसे डाउनलोड करें मास्क आधार

सबसे पहले आपको ऑफिशियल आधार वेबसाइट पर विजिट करना होगा। या फिर आप सीधे https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

इसके बाद आपको 12 डिजिट आधार नंबर दर्ज करना होगा।फिर आपको I want a masked Aadhaar ऑप्श को सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद कैप्चा वेरिफिकेशन कोड डालना होगा, जिससे वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा होगा।

इसके बाद आपको एक ओटीपी भेजना होगा।

ये भी पढ़ें– Bank Employees Strike: दिसंबर से जनवरी के बीच 13 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी, नोट कर लीजिए तारीखें

इसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ओटीपी दर्ज करना होगा।

इसके बाद ई आधार कार्ड कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top