All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आज से आम लोग देख सकेंगे दिल्‍ली ट्रेड फेयर, क्‍या है टिकट की कीमत? कहां मिलेगी? जानिए पूरी डिटेल

Delhi Trade Fair 2023 Ticket: दिल्‍ली में चल रहे अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में आम लोगों के लिए 19 नवंबर से एंट्री खोल दी जाएगी. यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा.

Trade Fair 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से देश का सबसे बड़े व्यापार मेला (Delhi Trade Fair 2023) शुरू हो चुका है. यह 27 नवंबर तक चलेगा. देश के राज्यों के अलावा 13 अन्य देश भी ट्रेड फेयर में हिस्सा ले रहे हैं. 42वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड में 18 नवंबर तक बिजनेस क्लास के लोगों के लिए एंट्री थी. 19 नवंबर से आम लोग भी मेले में आ सकते हैं. 1.03 लाख वर्गमीटर में लगे इस मेले में घूमने के लिए आपको आपको टिकट खरीदना होगा. मतलब यहां एंट्री फ्री नहीं है. आपको पैसा खर्च करना ही होगा.

ये भी पढ़ेंDelhi-NCR AQI Today: जहरीली हवा से कब मिलेगी राहत? जानें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में कितना है AQI

हर साल की तरह इस बार भी यहां पर देश और विदेश की कई स्टॉल्स देखने को मिलेंगी. ट्रेड फेयर में आप सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक घूम सकते हैं. मेले के लिए एडल्ट और बच्चों के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग रखी गई है. साथ ही वीकेंड तथा आम दिनों के लिए भी टिकट के दाम भिन्‍न-भिन्‍न हैं.

कितना लगेगा पैसा?
वीकेंड/हॉलिडे (19, 25, 26, 27 नवंबर) को वयस्‍क के लिए ट्रेड फेयर की टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है. वहीं, बच्चों के लिए 60 रुपये की टिकट होगी. वहीं 20 से 24 नवंबर तक आम दिनों के लिए एडल्ट के लिए 80 रुपये में तो बच्चों के लिए 40 रुपये की टिकट मिलेगी. खास बात यह है कि इस बार टिकटों के दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंAmazon एलेक्सा डिवीजन में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करेगा, भारत में भी दिखेगा असर

कहां से मिलेगी टिकट?
दिल्‍ली ट्रेड फेयर का टिकट लेने के लिए आपको कहीं भी धक्‍के खाने की जरूरत नहीं है. ट्रेड फेयर के लिए टिकट दिल्ली मेट्रो के 55 स्‍टेशनों से खरीदी जा सकती है. सुबह 9 बसे शाम 4 बजे तक आप मेट्रो स्टेशन से टिकट हासिल कर सकते हैं. प्रगति मैदान और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर भीड़-भाड़ के कारण टिकट की बिक्री नहीं होगी. इसके अलावा आप इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन की वेबसाइट https://indiatradefair.com/iitf/ से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंWorld Cup 2023 Special Trains: Ind vs Aus फाइनल के लिए इस रूट पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल

मेले में कैसे मिलेगी एंट्री?
मेले में जाने के लिए प्रगति मैदान के गेट संख्या 1, 4 और प्रगति मैदान मेट्रो के पास गेट संख्या 10 से जाने की सुविधा होगी. लेकिन, आम विजिटर के लिए गेट संख्या 1 से एंट्री नहीं होगी. भैरो मार्ग पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top