All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Trade Fair Tickets: दिल्ली मेट्रो के इन 67 मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे ट्रेड फेयर के टिकट, 14 से 27 नवंबर तक चलेगा मेला, जानें कीमत

India International Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. 14 दिनों तक चलने वाले ट्रेड फेयर के शुरूआती 5 दिन कॉर्पोरेट कंपनियों और बड़े बिजनेस हाउस के लिए होते हैं, जबकि 19 नवंबर से यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है. इस व्यापार मेले को पहली बार 1979 में आयोजित किया गया था. ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल बाल दिवस के अवसर पर किया जाता है. कोविड-19 महामारी के कारण मेला 2020 में आयोजित नहीं किया गया था.

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) 67 मेट्रो स्टेशन पर टिकट बिक्री करेगा.आप इन स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट खरीदी जा सकती है. 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल रहे ट्रेड फेयर में आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घुम सकते हैं.

एंट्री टिकट की कीमत

14 से 18 नवंबर के बीच-  एक बालिग व्यक्ति के लिए 500 और बच्चों के लिए 150 रुपये

19 नवंबर के बाद- बालिग को 80, जबकि बच्चे के लिए -40 रुपये

वीकेंड पर टिकट की कीमत बालिग के लिए 150 और बच्चे के लिए 60 रुपये रहेगी.

ये राज्‍य होंगे शामिल

इस बार जम्‍मू कश्मीर समेत 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मेले में शामिल होंगे. इनमें लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, असम, तमिलनाडु, उड़ीसा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, कर्नाटक, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम शामिल हैं.

इस मेले में खास

वाणिज्य मंत्रालय की शाखा इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) ने कहा कि इस साल बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र ‘भागीदार राज्य’ हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल ‘फोकस राज्य’ हैं. विदेशी भागीदारी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और यूके सहित 12 देशों से है.

67 स्टेशनों पर मिलेगी एंट्री टिकट

रेड लाइनः- शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला.

येलो लाइनः- समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आज़ादपुर, गुरुतेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर.

ब्लू लाइनः- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर 52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, अक्षरधाम, इंद्र प्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करोलबाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार ISBT, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर.

ग्रीन लाइनः- पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.

Violet लाइन- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, ITO, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.

पिंक लाइनः- मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार.

Magenta लाइनः- जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनीरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन.

ग्रे लाइनः- डासना बस स्टैंड

एयरपोर्ट लाइनः- द्वारका सेक्टर 21.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top