Post Office RD Scheme: अगर आप कोई ऐसी स्कीम खोज रहे हैं, जिसमें आप अपने सैलरी का छोटा-छोटा हिस्सा रखा कर एक बड़ा अमाउंट तैयार कर सकें, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस आरडी से बढ़िया ऑप्शन कहीं नहीं है.
ये भी पढ़ें– करोड़पति बनना अब इतनी भी बड़ी बात नहीं, रोजाना 100 रुपए भी बचाएंगे, तो भी पूरा कर सकते हैं ये सपना, जानें कैसे?
पोस्ट ऑफिस आरडी में RD का मतलब होता है रेकरिंग डिपॉजिट. इसकी सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस औप बैंक दोनो में मिलती है. बैंक में आप 1,2,3 या 5 साल के लिए इसे शुरू करवा सकते हैं, वहीं अगर आप पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट की सुविधा लेना चाहतो हैं तो आपको इसमें 5 सालों तक अमाउंट डिपॉजिट करना होगा. पोस्ट ऑफिस आरडी में 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस आरडी की स्कीम पर आपको लोन भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्या है फर्क? दोनों में से किसमें फायदा, क्या हैं रिस्क-जानें सब कुछ डिटेल में
इस स्कीम में अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तो आप अपनी किसी दूसरी स्कीम को तुड़वाए बीना पोस्ट ऑफिस आरडी से लोन ले सकते हैं.
इतना ही ले सकते हैं लोन
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट वाली स्कीम में पांच साल में अगर आप 12 किस्त जमा कर देते हैं तो आपको लोन की सुविधा मिल जाती है.
ये भी पढ़ें– Foreign Exchange Reserve: भारत और पाकिस्तान दोनों के वही हाल, फिर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए कितना!
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 1 साल लगातार रकम डिपॉजिट करनी पड़ती है. एक साल के बाद कहीं जाकर आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% लोन ले सकते हैं. लोन ली गई राशि को आप एक बार में या फिर किस्तों में जमा कर सकते हैं.