All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Foreign Exchange Reserve: भारत और पाकिस्तान दोनों के वही हाल, फिर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए कितना!

नई दिल्ली: त्योहारी मौसम (Festival Season) के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की चाल कुछ अजीब हो गई थी। उस समय भारतीय शेयर बाजारों में कई दिनों तक वे शुद्ध रूप से बिकवाल थे। इस वजह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार असर दिखा है। लगातार दो सप्ताह तक अपने विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी के बाद बीते 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें कमी हो गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $462 Million की कमी हुई है। इसी के साथ अपना भंडार $590.321 Billion का रह गया है।

ये भी पढ़ें– Personal Loan को मुश्किल क्यों बना रहा है RBI? जानिए कैसे बढ़ता हुआ लोन डालता है अर्थव्यवस्था पर बुरा असर

कहां तक गिर गया डॉलर का भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 नंवबर 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में कमी हुई है। इस दौरान अपना भंडार 462 मिलियन डॉलर कम होकर $590.321 Billion का रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले अपना भंडार USD 4.7 Billion की भारी बढ़ोतरी के साथ $590.78 Billion तक पहुंच गया था। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) बढ़ी हैं। बीते 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में USD 108 Million की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार USD 522.004 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्‍या है फर्क? दोनों में से किसमें फायदा, क्‍या हैं रिस्‍क-जानें सब कुछ डिटेल में

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

घट गया गोल्ड रिजर्व

इस महीने की 10 तारीख को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में कमी हुई है। इस सप्ताह Gold reserves में 608 Million डॉलर की कमी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 45.515 Billion का रह गया है।

एसडीआर में हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर 36 Million डॉलर बढ़ कर 18.011 बिलियन डॉलर तक चला गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान इसमें USD 3 Million की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर USD 4.791 Billion तक चला गया है।

ये भी पढ़ें– PPF, SSY या अन्‍य स्‍माल सेविंग स्‍कीम में किया है निवेश, तो ये छह फायदे खत्‍म करेंगे आपके फ्यूचर की टेंशन

पाकिस्तान में भी घटा डॉलर का भंडार

पड़ोसी पाकिस्तान इस समय आर्थिक कंगाली से जूझ रहा है। विदेशी मुद्रा की हालत स्थिति ऐसी हो गई है कि इस समय वहां सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के आयात ही हो पा रहा है। किसी फालतू सामानों के आयात पर पैसे खर्च करने पर पाबंदी है। बीते सप्ताह भारत की तरह उसके विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी हुई है। बीते 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 7.87 करोड़ डॉलर की कमी हुई है। अब वहां 12.53 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार रह गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top