All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

टाटा ग्रुप की इस कंपनी में नौकरी का मौका, अलग-अलग विभाग में 3000 लोगों की भर्ती, जानिए क्या है प्लानिंग

टाइटन कंपनी की एचर और कॉरपोरेट हेड प्रिया एम. पिल्लई ने कहा कि हम अगले 5 साल में 1,00,000 करोड़ रुपये का कारोबार बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और अगले 5 साल में हम 3,000 नए लोगों को जोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने पहले दी खुशखबरी, फ‍िर सुनाई ऐसी खबर क‍ि परेशान हो गए कस्‍टमर

मुंबई. अगर आप टाटा ग्रुप में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छे दिन आने वाले हैं. क्योंकि, टाइटन कंपनी की अगले 5 साल में इंजीनियरिंग, डिजाइन, लक्जरी, डिजिटल, डेटा एनालिटिक्स, मार्केटिंग और सेल्स समेत अन्य क्षेत्रों में 3,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी को डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य नए जमाने के कौशल जैसे क्षेत्रों के लिए कुशल पेशेवरों की तलाश है.

ये भी पढ़ें– जियो क्लाउड करेगा महंगे लैपटॉप की छुट्टी, 15,000 रुपये में मिलेगा 50 हजार का मजा

टाइटन कंपनी की प्रमुख (मानव संसाधन-कॉरपोरेट और खुदरा) प्रिया एम. पिल्लई ने कहा, ‘‘हम अगले पांच साल में 1,00,000 करोड़ रुपये का कारोबार बनने के लिए एक रोमांचक यात्रा शुरू कर रहे हैं. अगले पांच साल में हम 3,000 नए लोगों को जोड़ेंगे.’’

कंपनी ने बताई फ्यूचर प्लानिंग
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि अपने लोगों को आगे बढ़ाने के साथ यदि हम विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ लाते हैं, तो यह अच्छा होगा. इससे हमारी ग्रोथ और इनोवेशन तेज होगा, साथ ही इंडस्ट्री में हमारी स्थिति और मजबूत होगी.’’ फिलहाल कंपनी के कार्यबल का 60 प्रतिशत महानगरों में कार्यरत है. वहीं 40 प्रतिशत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में है.

ये भी पढ़ें– Sugar Price Rise: शुगर के उत्पादन में 8% की कमी की संभावना से बढ़ी चिंता, चीनी के दाम बढ़ने के आसार

बता दें कि टाइटन, फैशन एसेसरीज और ज्वैलरी रिटेल में काम करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है. देशभर में टाइटन अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है. देश में कंपनी के 2160 से ज्यादा स्टोर हैं. टाइटन वॉच, परफ्यूम, सनग्लास और अन्य फैशन एसेसरीज में रिटेल कारोबार करती है.

जहां टाइटन ने अपने बिजनेस को लगातार मजबूत बनाया. वहीं, कंपनी के शेयरों में भी साल दर साल मजबूती देखने को मिली. 1999 में टाइटन के शेयर 4 रुपये के भाव पर ट्रेड करते थे लेकिन आज इनकी कीमत 3388 रुपये है. इस अवधि में शेयरों ने करीब 80,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top