All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

हल्दीराम में 51% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में टाटा ग्रुप, जानिए कहां है अड़चन

हल्दीराम की कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बातचीत कर रहा है. हालांकि सबसे बड़ी अड़चन इसमें हल्दीराम के वैल्यूएशन को लेकर आ रही है.

नई दिल्ली. चाय-नाश्ते में नमकीन का जिक्र होता है और एक ब्रांड का नाम सबकी जुबां पर रहता है, वो हल्दीराम (Haldiram) है. स्नैक की दिग्गज भारतीय कंपनी हल्दीराम (Halidram) अब बिकने को तैयार है. न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Product) इसे खरीद सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ें– क्या आपको EMI चुकाने के लिए समय चाहिए? ये है आसान तरीका

1 हजार करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन लगा रही है कंपनी
हल्दीराम की कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बातचीत कर रहा है. हालांकि सबसे बड़ी अड़चन इसमें हल्दीराम के वैल्यूएशन को लेकर आ रही है. हल्दीराम इसके लिए 1 हजार करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन लगा रही है जिससे टाटा ग्रुप सहमत नहीं है.

ये भी पढ़ें– UP Gold Silver Price Today: चांदी में रिकॉर्ड गिरावट, सोने के रेट में भी कमी, जानें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव

प्राइवेट इक्विटी फर्म से भी हो रही हल्दीराम की बातचीत
एक ओर हल्दीराम और टाटा ग्रुप के बातचीत चल रही है. दूसरी ओर हल्दीराम अपनी 10 फीसदी की बिक्री के लिए बेन कैपिटल समेत कुछ प्राइवेट इक्विटी फर्म से बातचीत कर रही है. इस मामले में टाटा कंज्यूमर के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि बाजार के अनुमानों पर कंपनी जवाब नहीं देती है. वहीं  वहीं हल्दीराम के सीईओ कृष्ण कुमार चुटानी और प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने भी कुछ कहने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें– लॉकर में क्यों रखें सोना जब आ गई गोल्ड एफडी, यहां जमा करा दें अपने जेवर, सुरक्षा के साथ ब्याज भी मिलेगा

साल 1937 में हुई थी हल्दीराम की शुरुआत
गौरतलब है कि हल्दीराम की शुरुआत 1937 में एक छोटी सी दुकान से हुई है. यह अपने कुरकुरे ‘भुजिया’ स्नैक के लिए प्रसिद्ध है जिसकी बिक्री गली-नुक्कड़ के दुकानों पर 10 रुपये के पैक में भी होती है. यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के मुताबिक भारत में नमकीन स्नैक मार्केट करीब 620 करोड़ डॉलर का है और इसमें हल्दीराम की लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top