All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 22 वां सबसे महंगा बाजार, जाने नंबर वन पर कौन

shopping Mall

Khan Market India Most Expensive Market: दिल्ली का खान मार्केट किराये के लिहाज से दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार है। यहां सालाना किराया 217 डॉलर प्रति वर्गफुट है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया।

ये भी पढ़ें– GRAP-3 Restrictions: दिल्ली में अभी लागू है ग्रेप-3, इन नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

खान मार्केट पिछले साल इस लिस्ट में 21वें स्थान पर था।कंपनी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट ‘दुनिया के प्रमुख बाजार’ जारी की। इसमें दुनिया के मुख्य शहरों के प्रमुख बाजारों में रिटेल तौर पर जमीन या दुकानों के किराये का ब्यौरा दिया गया है।

कोविड बाद बढ़ा किराया

कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का खान मार्केट दुनिया के शीर्ष 25 सबसे महंगे मुख्य बाजारों में शामिल है। किराये में कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में वर्तमान वृद्धि (सितंबर तिमाही के दौरान) सात प्रतिशत और सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ खान मार्केट प्रतिष्ठित वैश्विक प्रमुख बाजार सूची में 22वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्‍या है फर्क? दोनों में से किसमें फायदा, क्‍या हैं रिस्‍क-जानें सब कुछ डिटेल में

वहीं अगर भारत की बात की जाय तो टॉप पांच बाजारों में खान मार्केट, कनॉट प्लेस (दिल्ली), लिंकिंग रोड (मुंबई), गैलेरिया मार्केट (गुरुग्राम) और पार्क स्ट्रीट (कोलकाता) शामिल हैं।

ये बाजार दुनिया में सबसे महंगा

न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू ने दुनिया के सबसे महंगे रिटेल बाजार के रूप में अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी है। मिलान का विया मोंटेनापोलियोन एक स्थान बढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वहीं हांगकांग के सिम शा त्सुई तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

ये भी पढ़ें– PM Kisan: किसानों के खातों में आए ₹8000, रुकी है किस्त तो फौरन करें यह काम

लंदन में न्यू बॉन्ड स्ट्रीट ने चौथा और पेरिस में एवेन्यू डेस चैंप्स-एलिसीस ने पांचवां स्थान बरकरार रखा।परामर्श कंपनी ने कहा कि सबसे बड़ी छलांग इस्तांबुल के इस्तिकलाल स्ट्रीट ने लगाई, जो महंगाई के बीच 31वें से 20वें स्थान पर पहुंच गया। इसका किराया पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक हो गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top