All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mobile Internet Speed Ranking: भारत ने बनाया नया रेकॉर्ड, सीधे 15 प्वाइंट की छलांग, जानें रैकिंग

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। भारत ने सबसे ज्यादा 15 पायदान की छलांग मारकर दिक्कज देशों को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें– कनाडा को बड़ी राहत, दो महीने बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा

गौरतलब है कि भारत में पिछले एक साल पहले ही 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया गया था, लेकिन अक्टूबर माह में भारत ने मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नया रेकॉर्ड बना लिया है, जिस दौरान चीन जैसे देश मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में एक पायदान के नीचे खिसक गए हैं, उस दौरान भारत ने सीधे 15 अंको की छलांग लगा दी है। इस तरह भारत की वर्ल्ड वाइड मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग 28वीं हो गई है।

कितनी रही स्पीड

भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 75.86mbps रही है। इस दौरान औसत डाउनलोडिंग स्पीड 48.47 mbps रही है। साथ ही अपलोडिंग स्पीड 11.03mbps है।

ये भी पढ़ें–योगी सरकार के नए नियम ने बढ़ाई शिक्षकों की सिरदर्दी, आदेश न मानने वालों पर कार्रवाई! जानिए क्या है व्यवस्था

इसके साथ ही लेटेंसी रेट 27ms रही है। बता दें भारत ने यह रेकॉर्ड ऐसे वक्त में बनाया है, जब देश में बाकी दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ती दर पर मोबाइल इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि एक साल पहले तक मोबाइल इंटरनेट स्पीड 33.42mbps हुआ करती थी। यह वो वक्त था, जब भारत में 5G सर्विस को रोलआउट किया गया था। इसके ठीक एक साल बाद भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड बढ़कर 48.47mbps हो गई है। हालांकि अपलोडिंग स्पीड में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है। एक साल पहले अपलोडिंग स्पीड 9.05mbps हुआ करती थी, जो एक साल बाद अक्टूबर 2023 में बढ़कर11.03 mbps हो गई है।

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड

ये भी पढ़ें– रेत के नीचे मिला ‘सफेद सोना’, क्या है दुर्लभ टैंटलम जो भारत को बना सकता है मालामाल?

हालांकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग में 2 पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह अक्टूबर 2023 में भारत की औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 55.80mbps हो गई है। इस तरह भारत की रैंकिंग दुनिया में 89 हो गई है। नेपाल 87 अंकों के साथ भारत से दो पायदान ऊपर है। चीन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top