All for Joomla All for Webmasters
टेक

सुपर कंप्यूटर बन जाएगा मोबाइल! सीधे सैटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट! AI करेगा पूरा काम

mobile

मोबाइल की दुनिया में बड़े बदलाव हो रहे हैं। पहले तक मोबाइल के लिए नेटवर्क और टॉवर की अहमियत ज्यादा थी। मतलब जहां मोबाइल टॉवर और ऑप्टिकल फाइबर मौजूद नहीं थी, वहां के लिए मोबाइल एक खिलौने से ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से मोबाइल की दुनिया में अब तक के सबसे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ेंWhatsApp का नया वॉइस चैट फीचर लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम?

मोबाइल टॉवर और ऑप्टिकल फाइबर को होगी छुट्टी

आने वाले दिनों में मोबाइल टॉवर और ऑप्टिकल फाइबर की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि इन दिनों सैटेलाइट मोबाइल कनेक्टिविटी की भारी डिमांड देखी जा रही है। दरअसल सैटेलाइट कनेक्टिविटी में हर मौसम बिना रुके इंटरनेट मिलता है। मौसम खराब होने या फिर किसी प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ के दौरान भी सैटेलाइट से इंटरनेट हासिल किया जा सकता है। वही ऑप्टिकल फाइबर के खराब होने पर इंटरनेट मिलने में दिक्कत होती है, लेकिन सैटेलाइट में ऐसा कुछ नहीं होता है।

कम होगी लेटेंसी

सैटेलाइट की दिक्कत होती है कि उसे पृथ्वी तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें कमी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी आज करेंगे सौगातों की बौछार, आदिवासियों के विकास पर जोर, PM किसान निधि योजना की जारी होगी किस्त

आने वाले दिनों में लेटेंसी रेट में पहले के मुकाबले काफी कमी आने की जरूरत है। ऐसे में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की डिमांड बढ़ेगी।

कीमतों में आएगी कमी

मौजूदा वक्त में सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत काफी ज्यादा है। स्टारलिंक जैसे कंपनियों की तरफ से सैटेलाइट इंटरनेट ऑफर किया जाता है, जिसका मंथली सब्सक्रिप्शन करीब 5000 रुपये है, लेकिन मौजूदा वक्त में स्टारलिंक दुनिया की सबसे बड़ी सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी है। लेकिन स्टारलिंक को टक्कर देने के लिए जियो और एयरेटल मौदान में उतर चुके हैं। ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत में कमी आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें– Vi यूजर्स को मिलेगी 5G सर्विस, जानें कैसे कर पाएंगे इनेबल

AI बेस्ड स्मार्टफोन की बढ़ेगी डिमांड

आज के वक्त में AI बेस्ड स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ रही है। हाल ही में गूगल पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च किया गया है, जो AI बेस्ड है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा AI बेस्ड स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top