भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड एक बड़ी डील करने वाली है। दरअसल, अल्ट्राटेक ने केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सीमेंट संपत्ति हासिल करने में रुचि व्यक्त की है। CNBC-TV18 के सूत्रों ने कहा कि अल्ट्राटेक वर्तमान में दो विकल्पों पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 24 November 2023: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी चमकी; जानें-आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?
अल्ट्राटेक, केसोराम के मौजूदा प्रमोटरों की हिस्सेदारी खरीदने या केसोराम के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण करने की योजना पर काम कर रही है। हालांकि, अल्ट्राटेक और केसोराम इंडस्ट्रीज दोनों की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि केसोराम इंडस्ट्रीज बीके बिड़ला समूह की कंपनी है जो सीमेंट से लेकर रेयान तक की वस्तुओं का उत्पादन करती है। यह सल्फ्यूरिक एसिड, सोडियम सल्फेट और कार्बन-डाइसल्फाइड भी बनाती है। कंपनी की आय में सीमेंट का बड़ा योगदान है।
ये भी पढ़ें– Tesla in India: भारत में होने ही वाली है टेस्ला की एंट्री, जानिए क्या चल रही तैयारी, पूरी डिटेल
इस खबर के बीच अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.8% गिरकर ₹8,603 पर आ गए। वहीं, केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर 5% बढ़कर ₹123.27 पर पहुंच गए।
अडानी समूह का भी बढ़ रहा दबदबा : बता दें कि गौतम अडानी समूह भी सीमेंट कारोबार में अपना दबदबा बढ़ा रहा है। बीते साल अडानी समूह के पोर्टफोलियो में अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी का कारोबार जुड़ा।
ये भी पढ़ें– SGB Return: मोदी सरकार का ‘सस्ता सोना’ एक लाख को बना दिया ₹2.30 लाख, 30 नवंबर को हो रहा मेच्योर
वहीं, इस साल सांघी इंडस्ट्रीज के कारोबार का भी अधिग्रहण किया है। ऐसी भी खबरें हैं कि वदराज सीमेंट को खरीदने के लिए भी अडानी ग्रुप सहित कई कंपनियां कतार में हैं।