All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tesla in India: भारत में होने ही वाली है टेस्ला की एंट्री, जानिए क्या चल रही तैयारी, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: देश में काफी समय से टेस्ला की कारों का इंतजार हो रहा है। जिस तरह से भारत का बाजार बढ़ रहा है, उसपर लगभग हर दिग्गज ब्रांड की नजर है।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 23 November 2023: सोने-चांदी के भाव स्थिर से मजबूत, जानें-आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

भारत का ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड भी हो रहा है। ऐसे में अमेरिकी कंपनी टेस्ला भी जल्द से जल्द भारत आना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी Tesla Inc. भारत के साथ एक डील फाइनल करने के काफी करीब पहुंच चुकी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक साल के अंदर भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें दौड़ती हुई नजर आएंगी। उम्मीद है कि टेस्ला देश में शुरुआती न्यूनतम 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

ऑटोमेकर भारत सरकार के साथ एक समझौते पर काम कर रहा है, जो ईवी निर्माता को 2024 से देश में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को शिप करने की अनुमति देगा। साथ ही, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑटोमेकर 2025 तक देश में एक लोकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगा।

ये भी पढ़ें– पश्चिम बंगाल में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस, चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किया एलान

समझौते को दिया जा रहा अंतिम रूप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी टेस्ला के साथ भारत एक समझौते को अंतिम रूप देने की कगार पर है। ऐसा होने पर अगले साल से देश में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को आयात करने और दो साल के अंदर फैक्ट्री स्थापित कर सकती है।

यहां लगा सकती है प्लांट

जनवरी 2024 में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में टेस्ला के भारतीय बाजार में प्रवेश की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपना पहला फैसिलिटी प्लांट लगाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें– एयर इंडिया पर लगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, यात्रियों को नहीं मिली ये सुविधाएं, DGCA ने लिया एक्शन

बता दें कि भारत में टेस्ला का इंतजार काफी समय से हो रहा है। बीते दिनों पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान टेस्ला के जल्द भारत में आने की चर्चा काफी रही थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top