साइबर ठगों ने रायबरेली में पीएसी में तैनात रहे कंपनी कमांडर लल्लन प्रसाद को एक वर्ष पूर्व अपने झांसे में ले लिया था। ठग ने फोन कर कहा था कि वह ट्रेजरी से बोल रहा है और पेंशन के खाते से संबंधित जानकारी देने के बहाने एक एप डाउनलोड करवाया था। इसके बाद उनके खाते से 31 लाख रुपये उड़ा लिए थे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ईडी विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को झांसा देकर उनके जीपीएफ की रकम उड़ाने वाले साइबर ठगों की भी जांच करेगा।
साइबर ठगों ने रायबरेली में पीएसी में तैनात रहे कंपनी कमांडर लल्लन प्रसाद को एक वर्ष पूर्व अपने झांसे में ले लिया था। ठग ने फोन कर कहा था कि वह ट्रेजरी से बोल रहा है और पेंशन के खाते से संबंधित जानकारी देने के बहाने एक एप डाउनलोड करवाया था। इसके बाद उनके खाते से 31 लाख रुपये उड़ा लिए थे।
ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम
ईडी ने इस मामले में साइबर थाना वाराणसी में दर्ज मुकदमे का अध्ययन किया है। ऐसी ही कई अन्य मामले भी सामने आए हैं। ईडी उनकी जांच करेगा।