वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से हार के कारण पूछा गया तो द्रविड़ ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सबसे बड़ा मिशन वनडे वर्ल्ड कप था. मेगा इवेंट की शुरुआत से ही भारतीय टीम ट्रॉफी की दावेदार नजर आ रही थी. रोहित एंड कंपनी ने सेमीफाइनल समेत लगातार 10 मुकाबले जीते, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पटखनी दे दी. जिसके बाद कई सवाल खड़े हुए, कुछ दिग्गजों ने टीम के प्रदर्शन को निशाना बनाया तो कुछ ने ऑस्ट्रेलिया की तरीफ की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से हार के कारण पूछे गए तो कोच ने पोल खोल दी.
ये भी पढ़ें– ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 क्रिकेट में धमाल, विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, केएल राहुल भी छूट गए पीछे
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार को 10 दिन से ज्यादा समय हो चुका है. लगभग 11 दिन बाद BCCI के अधिकारियों ने टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की. मेगा इवेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. जिसके चलते हिटमैन वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग में जुड़े. इस मीटिंग में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीमों का चयन और भविष्य के प्लान पर भी चर्चा हुई. बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कुछ अधिकारी शामिल हुए. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के अधिकारियों ने कोच राहुल द्रविड़ से वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार की वजह को लेकर सवाल किए.
ये भी पढ़ें– कोई नहीं है टक्कर में… रैंकिंग में नंबर वन, सर्वाधिक रन, 5 सेंचुरी, शुभमन गिल के लिए ODI में बेमिसाल रहा ये साल
द्रविड़ ने अहमदाबाद की पिच को बताया दोषी
रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ ने हार को लेकर अहमदाबाद की पिच को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि पिच से उतना टर्न नहीं मिला, जितनी भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद थी. यह इस हार का सबसे बड़ा कारण था.
ये भी पढ़ें– रोहित शर्मा को किस बात के लिए मनाने में जुटा BCCI, क्या है ‘मास्टर प्लान’? 10 दिन में हो जाएगा साफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के लिए पुरानी पिच का इस्तेमाल किया गया था. यह मुकाबला उस पिच पर खेला गया, जिसपर पहले भारत और पाकिस्तान के बीच क्लैश देखने को मिला था. पहली पारी में भारतीय टीम को बीच के ओवर्स में रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग में मदद मिली और कंगारू टीम ने 241 रन के लक्ष्य को 7 ओवर रहते हासिल कर लिया था.