All for Joomla All for Webmasters
खेल

रोहित शर्मा को किस बात के लिए मनाने में जुटा BCCI, क्या है ‘मास्टर प्लान’? 10 दिन में हो जाएगा साफ

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को शानदार तरीके से संभाला और टीम को लगातार 10 मैच में जीत दिलाई. साथ ही बल्ले से भी उन्होंने जमकर हल्ला बोला. जिसका असर मेगा इवेंट के बाद भी दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अगले प्लान के लिए हिटमैन को मनाने में जुटा हुआ है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम को शानदार तरीके से लीड किया. भले ही रोहित एंड कंपनी मेगा इवेंट में ट्रॉफी से दूर रह गई हो लेकिन टीम ने सेमीफाइनल तक लगातार 10 टीमों को करारी शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप में रोहित की बल्लेबाजी और कप्तानी का हर कोई मुरीद हो चुका था. जिसका असर वर्ल्ड कप के बाद भी नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड कप के बाद अगले मिशन के लिए रोहित शर्मा को मनाने में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें–  विराट क्या 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50 शतक के बाद दिया अपडेट, वजह भी बताई

वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया और सेलेक्टर्स का अगला फोकस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद ब्लू आर्मी को अगले महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका का दौरा भी करना है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह राष्ट्रीय राजधानी में पैनल के अध्यक्ष अजीत अगरकर से मुलाकात करेंगे. मीटिंग में टीमों पर चर्चा होगी और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लान तैयार किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सबसे पहली चर्चा टीम के कप्तान पर हो सकती है, क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान टी20 टीम में टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पंड्या गंभीर चोट के चलते एक और महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. लेकिन इस बीच पीटीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा को मनाने में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें–  बड़े मियां तो बड़े मियां.., बड़ा भाई टीम इंडिया में प्रवेश का दावेदार,अब छोटे ने 47 बॉल पर ठोके 127 रन

क्या है BCCI का मास्टर प्लान? 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कप्तानी को लेकर पीटीआई को बताया, ‘हां, यह सवाल बना हुआ है कि हार्दिक के वापस आने पर क्या होगा, लेकिन बीसीसीआई को लगता है कि अगर रोहित टी20 इंटरनेशनल में नेतृत्व करने के लिए सहमत होते हैं, तो वह टी20 विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे. यदि रोहित नहीं मानते हैं तो सूर्या दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सूर्या टीम के कप्तान बने रहेंगे.’

ये भी पढ़ें–  गुजरात टाइटंस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, हार्दिक पांड्या की हुई मुंबई इंडियंस में वापसी

सूत्र ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई ने हमेशा उस विशेष सफेद गेंद प्रारूप को प्राथमिकता दी है जिसका 6 महीने में वर्ल्ड कप है. वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह प्रारूप तीसरी प्राथमिकता है और पांच वनडे काफी है. इसलिए अगर रोहित टी20ई में नेतृत्व करते हैं, तो वह टेस्ट के लिए तरोताजा होने के लिए आराम कर सकते हैं. यह खेल विज्ञान टीम द्वारा तय किया जाएगा.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top