All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल, मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा

अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल आने से मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.

Adani Group Companies Market Cap: विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को मजबूती आई और इनका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Paytm, HCL Tech, ONGC, RVNL, Adani Ports समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9.43 प्रतिशत चढ़कर 1,123.35 रुपये पर पहुंच गया. अंबुजा सीमेंट 7.32 प्रतिशत चढ़कर 474.45 रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज 7.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,529.30 रुपये और एसीसी 6.26 प्रतिशत उछलकर 2,019.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर रहे.

इसी तरह, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन (एपी-सेज) 6.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 878.75 रुपये, अडानी पावर 5.54 प्रतिशत चढ़कर 464.60 और अडानी एनर्जी सोल्सूशंस 5.40 प्रतिशत उछलकर 902.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

इसके अलावा, अडानी टोटल गैस 4.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 732.15 रुपये, एनडीटीवी 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 225.60 रुपये और अडानी विल्मर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 346.30 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुए.

इसके साथ ही अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 11.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 11.22 लाख करोड़ रुपये था.

इस साल की शुरूआत में अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह पहला मौका है जब समूह की कंपनियों का मार्केट कैप दिन में 12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा. रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Maruti, Tata Motors, PVR INOX, Tata Power समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

रिपोर्ट में समूह पर वित्तीय गड़बड़ी और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी का आरोप लगाया गया था. हालांकि समूह ने आरोप को बेबुनियाद बताया था.

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़े.

समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया.

बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़कर 1,108.65 रुपये पर पहुंच गए. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.61 प्रतिशत, एसीसी के 6.35 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के 6.16 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के 6.06 प्रतिशत, अडानी पावर के 5.59 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर में 5.58 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

अडानी टोटल गैस के शेयर 4.38 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर 4.13 प्रतिशत और अडानी विल्मर के शेयर 2.50 प्रतिशत चढ़े.

ये भी पढ़ें:- रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ की दहाड़, रॉकेट बना यह शेयर, अभी और बढ़ेगा भाव!

इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 975.84 अंक चढ़कर 68,457.03 के अपने सर्वकालिक शिखर पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 20,575.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top